थाना प्रभारियो ने टीवी पर लाइव दिखाकर ग्रामीणों को भारत के नए कानून की दी जानकारी

आगरा/पिनाहट। देश में 1 जुलाई से नए कानून लागू किए गए। कुछ पुरानी धाराओं को हटाया गया हैं। नई धाराओं को जोड़ा गया। कई संगीन अपराधों में सजा को बढ़ाया गया है। इन सब की जानकारी देने के लिए पिनाहट सर्कल के सभी स्थानों पर संभ्रांत नागरिकों के साथ पुलिस द्वारा बैठक की गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना परिसर पिनाहट में एसीपी पिनाहट अशोक कुमार व प्रभारी निरीक्षक थाना पिनाहट पवन सैनी के नेतृत्व में, थाना पिढौरा में थाना प्रभारी उदयवीर सिंह के नेतृत्व में, थाना बसई अरेला में थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में व थाना मनसुख पुरा में प्रभारी निरीक्षक के के नेतृत्व में गणमान्य लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें एकत्रित ग्रामीणों को भारत में लागू किए गए नए कानून बीएनएस भारतीय न्याय संहिता को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही क्षेत्र के ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान एवं संभ्रांत व्यक्तियों को नए कानून के बारे में बताया कि नए कानून के तहत आईपीसी की धारा अब बीएनएस के तहत जानी जाएगी। प्रत्येक धारा बदल गई है। और उसके तहत ही आगे की कारवाईयां होगी। बैठक में थाना प्रभारी एवं पुलिस द्वारा नए कानून लागू को लेकर समझाया और पंपलेट भी वितरण की गई।जिसमें सभी धाराओं का पूर्ण ज्ञान था। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि आजाद बाबू,विजय सिंह वर्मा, हाक़िम वर्मा, बच्चू सिंह प्रधान धर्म वीर उर्फ भोला, रामौतार वर्मा आदि मौजूद रहे।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट