समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव गोलंबर पर मंगलवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और दीघा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो संदिग्ध गाड़ियों को रोककर तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए। इस दौरान एक कुख्यात शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया गया, जिस पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड नंबर की एक गाड़ी से अवैध हथियारों की तस्करी पटना की ओर की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद एसटीएफ और दीघा थाना पुलिस ने मरीन ड्राइव इलाके में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान तेज कर दिया। देर रात एक झारखंड नंबर की संदिग्ध गाड़ी जैसे ही मरीन ड्राइव गोलंबर के पास पहुंची, सुरक्षा बलों ने उसे तुरंत रोक लिया। गहन जांच के दौरान गाड़ी से एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके बाद पास में ही खड़ी एक अन्य संदिग्ध गाड़ी की भी जांच की गई, जिसमें से भी प्रतिबंधित हथियार और कारतूस मिले। दोनों गाड़ियों को जब्त कर गांधी मैदान ट्रैफिक थाना परिसर में रखा गया है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी को दीघा थाना लाया गया है, जहां उससे सघन पूछताछ की जा रही है। दीघा थानाध्यक्ष के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति पेशेवर अपराधी है और शराब माफिया के रूप में कुख्यात है। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह व्यक्ति किस गिरोह से जुड़ा है और हथियारों की इस खेप को कहां पहुंचाना था। मरीन ड्राइव पर हुई इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में हलचल मच गई। जैसे ही लोगों को पता चला कि पुलिस ने अपराधी और हथियार पकड़े हैं, मौके पर भीड़ जुटने लगी। देखते ही देखते घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। कई राहगीर मौके से जल्दी-जल्दी निकलने लगे। इस सफल कार्रवाई को लेकर एसटीएफ और दीघा पुलिस की सराहना हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि अपराध और अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बरामद हथियारों का इस्तेमाल किन आपराधिक गतिविधियों के लिए होना था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है।