आदिवासी बहुमूल्य जिले में गरीबों का शोषण होते दिख रहा है स्व सहायता समूह मां वैष्णो स्व सहायता समूह एवं मां शेरावाली स्व सहायता समूह को आंगनबाड़ी सांइस चूल्हा एक साथ आवेदन किया था

ग़रीबी के आगे दम तोड़ते दिखा स्व सहायता समूह को नहीं मिला अमीरी को देखकर मिला समूह
भेदभाव करते दिख अधिकारी

शहडोल आदिवासी बहुमूल्य जिले में किस प्रकार एक ही समूह को 10-10 समूहों का कार्य भार एक साथ दे दिया जाता है लेकिन अन्य समूहों को भेदभाव की रणनीति से देखते हुए अधिकारी ने अपनी कलम से जारी किया फरमान को अमीरों के आगे दम तोड़ते हुए जारी फरमान में बेवास महिलाएं नहीं दिखी

वर्तमान में 25 आंगनबाड़ी बुढार में संचालित है जिसमें केवल 3 समुह ही संचालित कर रही हैं

वर्तमान में 25 आंगनबाड़ी बुढार में संचालित है जिसमें केवल 3 समुह ही संचालित कर रही है क्षेत्र में 25 से 30 लगभग स्व सहायता समूह गठित है नगर पालिका बुढार क्षेत्र में आखिरकार तीन समूह पर जिले के अधिकारी व कर्मचारी और बुढार के अधिकारी क्यों मेहरबान हैं दूसरे समूह को मौका क्यों नहीं दिया जाता है आखिरकार क्या कारण है इन्हीं समूहों को केवल मौका दिया जा रहा है किस अधिकारी के संरक्षण में इन्हीं समूह को केवल मौका दिया जा रहा है

आखिरकार पूरे जिले में बुढार में ही कार्यवाही क्यों नहीं होती है कोई भी अधिकारी जांच करने पर थर-थर थराते क्यों हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी अपनी धौंस दिखाने में संकोच नहीं करते हैं बुढार पर ही आखिरकार किस कर्मचारियों के डर से यहां पर जांच नहीं होती है

हर महीने में अगर मध्यान भोजन के टाइम पर पूरी टीम एक साथ जांच करने पहुंचे तो फूड विभाग के साथ पूरा रहस्य खुल जाएगा

कितने बच्चों की उपस्थिति और कितने किलो चावल और कितने किलो सब्जी और अन्य चीजों को मिलाकर बनाई जाती है

पीड़िता समूह संचालकों ने बताया कि स्व सहायता समूह बुढार नगर पंचायत अंतर्गत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिसमें 2021 में एक विज्ञापन निकला था जिसके तहत पात्र सहायता समूहों को आंगनवाड़ी सांझा चूल्हा का कार्यक्रम दिए जाने के संबंध में आवेदन आहूत किए गए थे। हम स्व सहायता समूह उन्नति स्वसहायता समूह सरस्वती स्वसहायता समूह मां दुर्गा स्वसहायता समूह मां वैष्णव स्वसहायता समूह मां शेरावाली स्वसहायता समूह ने एक साथ आवेदन किया था। जिसमें से विषयांतर्गत हम दो समूहों को कार्य अभी तक नहीं दिया गया है। जो नगर पंचायत के वार्डो में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

विज्ञापन में अपेक्षित औपचारिकताओं को पूरा करते हुए सांझा पूल्हा कार्यक्रम दिए जाने का निवेदन किए थे किंतु हम दो मां शेरावाली व वैष्णो देवी स्वा सहायता समूहों को आज दिनांक तक आंगनबाड़ी साझा चूल्हा कार्यक्रम की सेवाएं नहीं प्रदान की गई है।

जबकि विज्ञापन में प्रदर्शित सांझा चूल्हा कार्यक्रम हेतु महिला एवं बाल विकास अधिकारी शालिनी मैडम के पास भी कई बार हम स्वसहायता समूह मे पदाधिकारी इस कार्य हेतु निवेदन किए किंतु आज दिनांक तक पीड़िता महिलाओं को नहीं मिला न्याय
कोई कार्य नहीं दिया गया है और ना ही इस संबंध में कोई दिशा निर्देश प्रदान किए गए है।

इनका कहना है
गलत तरीके से पैसा वाले स्व सहायता के संचालकों को दे दिया गया है 3 साल रजिस्ट्रेशन कागज तैयार था गलत तरीके स्व सहायता समूह को दे दिया जाता है

संतोषी पनिका
नगर पालिका बुढार

इनका कहना है

गलत तरीके से पैसा वाले स्व सहायता के संचालकों को दे दिया गया है 3 साल रजिस्ट्रेशन कागज तैयार था गलत तरीके स्व सहायता समूह को दे दिया जाता है

आशा भक्तिनी
नगर पालिका बुढार