उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाये-जिलाधिकारी

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने उद्यमियों की समस्याओं के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उद्यमियों ने बैठक के दौरान अपनी-अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष अवगत कराया। उद्यमी अनुराग खण्डेलवाल ने मण्डी मेंं अवैध तरीके से कब्जे, सीसीटीवी कैमरे न लगने आदि का शिकायती पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाया, यदि मण्डी में किसी के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा हो तो उसे हटवाया जाये।
बैठक में बताया गया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना में बैंकों को 13 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये है जिनमें से 08 आवेदन पत्र स्वीकृत किया गये है जिसके सापेक्ष 07 आवेदन पर ऋण वितरित किया जा चुका है। बैठक में एलडीएम ने बताया कि ओडीओपी योजना के तहत विभिन्न बैंकों में 14 फाइले लम्बित है जिस पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देशित किया जो भी फाइलें बैंकों में लम्बित है उन्हें एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करायें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में विभिन्न बैंकों को 132 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये है जिनमें से 50 आवेदन स्वीकृत किये गये जिसके सापेक्ष 34 आवेदनों पर ऋण वितरण की कार्यवाही की गयी है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत अभी तक कोई लक्ष्य प्राप्त नही हुआ है। जिलाधिकारी ने बैंकों के समन्वयकों को निर्देशित किया कि बैंकों में पत्रावलियॉ को बेवजह लम्बित न रखें जल्द से जल्द उसका निस्तारण किया जाये और ऋण वितरण की कार्यवाही भी की जाये। उन्होने निर्देशित किया गया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लाभार्थियों के ज्यादा से ज्यादा आवेदन पत्र प्राप्त किये जाये जिससे बैंकों द्वारा उन्हें लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने आये हुये उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं उनके शिकायती पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तगत करते हुये निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी, बैंकों के जिला समन्वयक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमियों में मो0 अनाम, रोशन लाल ऊमरवैश्य, अनुराग खण्डेलवाल सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply