मांगलापरवाह अधिकारी के कारण क्षेत्र मे हो सकती भारी दुर्घटना
ज़मुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी विनम्र जैन जबसे पदस्थ हुये है सुरक्षा से सम्बंधित कार्यों मे घोर लापरवाही बरता जा रहा हैं. साथ ही क्षेत्र मे हो रहे दूर्घटनाओ को उच्च प्रबंधन और क्षेत्र के श्रम संगठनों से छिपाकर मामले को दबा दिया जाता है. ज़िससे क्षेत्र मे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बराबर बना हुआ है. क्षेत्र के श्रमिकों मे इस कारण भय और खौफ बना हुआ हैं. जो भी महाप्रबंधक पदस्थ होता हैं उनका चरण वंदन कर यह अधिकारी अपनी कुर्सी सुरक्षित कर श्रमिकों को असुरक्षित रख कार्य को बढावा दे रहा हैं. खान क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी के पद मे सब एरिया स्तर का अधिकारी ही कार्य करते आ रहे हैं. कोई भी सब एरिया ई -7 ग्रेड का अधिकारी होता हैं और यह ई -6 ग्रेड का अधिकारी हैं. तब यह कैसे अपने से बड़े अधिकारी को आदेश दे सकता हैं, जो कि किसी अधिकारी के लिये अपमानजनक होता हैं. फिर ऐसे अधिकारी का कौन सबएरिया मैनेजर बात मानने को बाध्य होगा. सबएरियामैनेजर तो दूर अब लगभग सभी खानों के मैनेजर भी ई -7ग्रेड के हैं अर्थात जब यह मैनेजर को आदेश-निर्देशन नही दे सकता तो खान एवं खान श्रमिकों की सुरक्षा के संबंध मे जारी दिशा-निर्देशो का पालन कैसे होगा. दिनांक 05.02.2025 को क्षेत्रीय वर्कशॉप मे एक महिला कर्मी श्रीमती दुआशिया बाई, उम्र 57 वर्ष जो मशीनिष्ट के पद पर कार्यरत थी, कार्य के दौरान गंभीर चोटिल हुई. जिसे क्षेत्रीय हास्पिटल उपचार हेतु भेजा गया और 17 टांके हाथ-पैर मे लगाये गये. इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी इस अधिकारी द्वारा मामले को दबाकर गुमराह करते हुये कंपनी के महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं रेस्क्यु ) आईएसओ एवं खान सुरक्षा निदेशक को सूचित नही किया गया. जबकि नियम यह हैं कि 24 घंटे के अंदर तुरंत सूचित करना होता है. इतना ही नही क्षेत्र मे जबसे यह अधिकारी पदस्थ हैं एक भी नया अग्निशामक यंत्र नही खरीदा गया. जबकि कुछ वर्ष पूर्व बरतराई खान मे एक महिला कर्मी अग्निशामक यंत्र के आभाव मे मारी गई. कई बार कई मशीन जल गई और करोडो की क्षति हुई. क्षेत्र के कर्मचारियों के प्राथमिक उपचार के लिये कई खानों एवं कार्यस्थल मे फर्स्ट एड किट एवं अतिमहत्तवपूर्ण आवश्यक सामाग्री उपलब्ध नही कराया गया हैं. खान के सुरक्षा कार्यो मे उपयोग की जाने वाली मशीनो का फर्जी कैलीब्रेशन प्रमाण -पत्र के आधार पर बिना कैलीब्रेशन की हुई मशीनो से खान मे कार्य संचालित हैं. हजारों कर्मियों के ज़िन्दगी से सबसे बड़ा खिलवाड यह अधिकारी कर रहा हैं. क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के निरीक्षण रिपोर्ट को महाप्रबंधक के पास नही इसके द्वरा नही भेजा जाता हैं और उनके सुझाव पर कोई कार्यवाही भी नही करता है. यदि वर्कशॉप के संबंध मे कई माह से लिखे जा रहे निरीक्षण प्रतिवेदन पर गौर कर कार्यवाही की जाती तो यह दुर्घटना नही होती.दुर्घटना के दिन ही क्षेत्रीय सुरक्षा समिति ने अपने निरीक्षण प्रतिवेदन मे लिखा था कि गंभीर दुर्घटना हो सकती हैँ और दोपहर 1.30 बजे दुर्घटना हो गई. गंभीरता से प्रतिवेदन पर कार्यवाही किया जाय. क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी द्वारा दुर्घटना के तीन दिन बाद दबाववश देर से सूचना देने से 08.02.2024 को हुये दुर्घटना निरीक्षण के समय उपस्थित रहे क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय सुरक्षा समिति को कोई भी कागजात और जानकारी समिति को उस दुआशिया बाई के उम्र पीएमई, व्हीटीसी, चिकित्सा उपचार, कोई पूर्व बीमारी आदि के सम्बंध मे नही उपलब्ध करवाया गया अर्थात उन्होने स्वयं कोई दुर्घटना जांच निरीक्षण नही किया य़ा पूर्व मे हुये बीसों दुर्घटना की तरह इसको भी दबाये जाने के कारण जानबुझकर जानकारी नही देने दिया. मासिक समीक्षा बैठक को इसके द्वारा त्रैमासिक कर दिया गया और अभी तक 4 माह से ज्यादा समय हो जाने पर भी बैठक नही किया जा रहा हैं. ताकि इनकी कमी उजागार न हो.कभी भी बैठक का मिनट्स इस अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय सुरक्षा समिति को नही उपलब्ध कराया जाता हैं. कंपनी सुरक्षा को लेकर पानी की तरह कई करोड खर्च कर सुरक्षा कराकर सुरक्षा के लिये असीमित आर्थिक फंड स्वीकृत करती हैं फिर भी ऐसे अधिकारी कंपनी और डीजीएमएस के नियम कायदे और आदेश का धाज्जियां उडा रहा हैं. खुद डीजीएमएस के उल्लंघन रिपोर्ट के बाद क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी एवं रेस्क्यु रूम का प्रभारी जैसे दो -दो पद लेकर बैठा हैं. नियमत: रेस्क्यु रूम प्रभारी अन्य और कार्य पद नही ले सकता हैं. महिला के गंभीर चोटिल होने पर क्षेत्र के कोयला मजदूर सभा एचएमएस श्रम संघ के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने बताया की मैने डीजीएमएस और उच्च प्रबंधन को इस दुर्घटना की जानकारी देकर शिकायत कर दिया है क्योंकि एचएमएस संघ ही श्रमिकों के हित के कार्यों के लिये जाना जाता हैं.तभी हजारो श्रमिकों का विश्वास सिर्फ एचएमएस संघ पर हैं. जो कार्य कोई और संघ नही करवा सकता हैं एचएमएस संघ उसको करवा कर परिणाम देता हैं. क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था नियमत: हो इसका पालन करवाया जायेगा.हमारे श्रमिक का एक बूंद खून की कीमत संघ जनता हैं ऐसे लापरवाह अधिकारी का यह कृत्य क्षम्य नही हैं.भले श्रमिक और कंपनी हित मे किसी भी अधिकारी के विरुद्ध कहीं भी शिकायत करना पडे.ताकि भविष्य मे ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो.