केसुरा मोड़ से चुटियारो पंचायत तक सड़क जर्जर ।

मिंटू कुमार
संवादाता सदर प्रखंड।

एन एच- 22 से लगा सड़क केसुरा मोड़ से लेकर सरौनी चुटियारो तक जर्जर अवस्था में है। राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। इस सड़क से रोला पंचायत, सिलवार कला पंचायत, चुटियारो पंचायत एवं चुरचू प्रखंड के कुछ गाँव के मजदूर- किसान इस क्षेत्र से आवाजाही करते हैं.सड़क को लगभग 2 वर्ष पहले मरम्मत की गई थी । लेकिन आज यह सड़क अनेको जगह टुट -भूट गया है और सड़क गड्ढे बन गये हैं। सडक पर चलना मुश्किल हो गया है। रात में तो और कष्ट होता है। जानकारी हो की इस सड़क से किसान सब्जियां लेकर 4.00 बजे भोर से आने का काम करते हैं और रात को 10:00 बजे तक घर पहुंचते हैं। सड़क में लाइट का कोई व्यवस्था नहीं है। जगह-जगह पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। यह सड़क क्षेत्र की जनता के लिए लाइफ लाइन है। पूरे देश में सड़के अच्छी है लेकिन हमारे यहां सड़क की हालत बद से बदतर है। जिला प्रशासन हजारीबाग और जनप्रतिनिधियों से कहना है कि यह सड़क जल्द बनना नहीं शुरू होती है। तो स्थिति बदतर हो जाएगी। जनता की मांग है कि सड़क को तत्काल प्रभाव से अच्छी तरह से मरम्मत कराया जाए। नहीं तो आंदोलन होगा। जनता दल यूनाइटेड सदर प्रखंड अध्यक्ष राम धनी प्रसाद कुशवाहा कहते हैं अगर एक महीने के अंदर सड़क नहीं बनती है तो जदयू शांति मय आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगा। क्योंकि यह मामला किसान- मजदूर से जुड़ा हुआ है .सडक गड्ढे में बदल गया है जगह-जगह जल जमाव होने के कारण किस जगह पर गड्ढा है रात को पता नहीं चलता है साइकिल मोटरसाइकिल से जाने वाले किसान मजदूरों को काफी दिक्कतें हो रही है।