स्वर्ण व्यवसाई के साथ लूट का जल्द हो खुलासा

बहुत जल्द होगा मामले का खुलासा – एसएचओ बड़ागांव

दैनिक समाज जागरण एस बी तिवारी

वाराणसी/ बड़ागांव

बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक बाजार वाराणसी स्थित ज्वेलर्स की दुकान में बीते 09 मार्च को लूट के नियत से तीन बदमाशों ने गोली मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की घटना के दौरान दुकान मालिक सियाराम वर्मा(43) व विकास वर्मा(24) पुत्र दोनों लोगों को गोली लगी थी। गोली लगने तथा लूट की सूचना प्राप्त होने पर आज उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्य नारायण सेठ के नेतृत्व में मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों व बड़ागांव थानाध्यक्ष से तत्काल बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर वार्ता किया गया। प्रदेश मंत्री जनार्दन वर्मा के साथ काजीसराय स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती व्यापारी का हाल-चाल लेने अस्पताल भी पहुंचे। स्वर्ण व्यवसाईयों से प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव अतुल सिंह ने बताया कि वह अपराधियों तक पहुंच चुके हैं बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। मौके पर प्रमुख रूप से फूलपुर स्वर्णकार संघ अध्यक्ष भानु प्रकाश सेठ , बसनी बाजारअध्यक्ष राम स्नेही सेठ जी, बड़ागांव अध्यक्ष राजकुमार सेठ, गुड्डू सेठ, चंदन सेठ, गिरधर सेठ,अतुल सोनी, शिव शंकर वर्मा, रमेश सेठ, राधेश्याम सेठ, राजू सेठ संजय सेठ, सुजीत सेठ , संतोष सेठ, बेगम सेठ, विनोद सेठ, मयंक पटेल सौरभ पटेल जी समेत कई सर्राफा व्यवसाई उपस्थित रहे।

Leave a Reply