ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की घोरावल तहसील इकाई हुई गठित

पत्रकार व पत्रकारिता हित को कटिबद्ध रहते संगठन के उन्नयन की जिलाध्यक्ष ने की कामना

संवाददाता अरुण पांडेय गुरुजी। दैनिक समाज जागरण

घोरावल/ सोनभद्र।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तरप्रदेश की घोरावल तहसील इकाई की कमेटी घोषित हुई। तहसील अध्यक्ष बुद्धिनाथ यादव ने ग्रापए घोरावल तहसील तहसील की सूची जिलाध्यक्ष को सौंपी जो जिलाध्यक्ष द्वारा अनुमोदित की गई।
जिलाध्यक्ष डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने बताया कि तहसील समिति के अध्यक्ष बुद्धिनाथ यादव तथा उपाध्यक्ष का पदभार गणेश देव पांडेय, सेराज अहमद व अभिषेक कुमार को दिया गया है जबकि महामंत्री की जिम्मेदारी दयाशंकर गुप्ता, अब्दुल मेराज एवं अरुण कुमार पांडेय को दी गई है। जिलाध्यक्ष ने इसी अनुक्रम में आगे बताया कि मंत्री का पद दायित्व प्रियांशु कुमार तथा सत्यप्रकाश मिश्र व ज्ञानदास कन्नौजिया हनीफ खान को सौंपा गया है जबकि कमेटी के कोषाध्यक्ष संतोष जायसवाल नाम नियत किया गया है। सम्प्रेक्षक मकसूद अहमद के साथ सात कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए।
जिलाध्यक्ष डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने तहसील अध्यक्ष बी0 एन0 यादव को तहसील इकाई का कुशल संचालन करते समिति को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के आदर्श मानदण्डों पर कार्य करते अग्रसर करने की कामना की तथा संगठिक स्तर पर सुदृढ़ीकरण व विस्तारीकरण की अपेक्षा की ताकि पत्रकार हित सहित समष्टिहित की मनोकामना फलीभूत हो।

Leave a Reply