मूल्यांकन केंद्र की हिस्सेदारी को भी रखा जाए बरकरार:प्रो.मनोज भटनागर

मधेपुरा।

अनुदानित डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को सारणीयक तथा परीक्षा में पर्यवेक्षक और अनुदानित कॉलेज में मूल्यांकन करने को लेकर अनुदानित डिग्री कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो.मनोज भटनागर ने भू ना मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के वीसी डॉ विमलेंदु शेखर झा को मांग पत्र देकर कहा है कि आपके पदासीन होने से हम अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षक गौरवान्वित हैं। माननीय कुलपति के साथ -साथ एक अभिभावक के रूप में व्यवहार कर हम लोगों के समस्याओं का समाधान करने का प्रबल इच्छा रखते हैं। आपके नेतृत्व में ही लगभग बी एन एम यू सत्र नियमित कर पाया है। फलत: विश्वविद्यालय अपना राज्य स्तर पर पहचान बना पाया है।
उसी क्रम में मैं श्रीमान का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं कि अनुदानित कॉलेज के शिक्षकों को पूर्व की भांति सारणीयक तथा परीक्षा में पर्यवेक्षक बनाया जाए। मूल्यांकन केंद्र की हिस्सेदारी को बरकरार रखा जाए। आपको क्षेत्राधिकार सभी संबद्ध महाविद्यालय की जानकारी है ,जहां विश्वविद्यालय के नियमों एवं शिक्षकों के मान सम्मान को बरकरार रखते हुए ससमय मूल्यांकन कार्य संपन्न कर दिया जाता है। ताकि ससमय परीक्षा फल प्रकाशित हो , जिसमें पेंडिंग की गुंजाइश न के बराबर हो। आपका पदार्पण कई अंगीभूत तथा संबद्ध महाविद्यालयों में हुआ है। कई संबद्ध महाविद्यालय तुलना की दृष्टि से अंगीभूत कॉलेजों से सभी मायनों में बेहतर है हम सभी एफिलिएटिड कॉलेज के शिक्षकों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए। इसके लिए हम लोग आपका आभारी रहेंगे।