शिवरात्रि का अवसर पर निकल गया शिव बारात

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
भगवान शिव का बारात बुधवार को पूरवपाली रोड स्थित भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर परिसर से निकला गया। भगवान शिव का रूपधारण किए बालक का एक झलक देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की लंबी भीड़ लगी रही। हवा में विभूत बिखेरते हुए भोलेनाथ का रूप अत्यंत ही मनमोहक लग रहा था। उनके पीछे भूत प्रेतों की टोली नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। बारात में भगवान शिव के कई रूप को दिखाया गया। साथ ही बाल कलाकारों ने भगवान हनुमान, विष्णु और ब्रह्मा सहित कई प्रकार के रूप धारण किए हुए थे। शिव बारात में भगवान शिव के दर्शाए गए रूप लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इनके रूप की एक झलक पाने के लिए लोग विशेष उत्साहित दिखे। इसके अलावा शिव तांडव और माता चंडी के नृत्य ने भी लोगों को भक्ति में लीन कर दिया। यह बरात शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। जिस मार्ग से बरात गुजर रही थी। वहां सड़क किनारे खड़े लोग हाथ जोड़कर प्रार्थनाएं करते दिखे। इसका मुख्य वजह यह है कि भक्तजन भगवान शिव के रूप धारण किए बाल कलाकार में भगवान की अनुभूति कर रहे थे। भक्तों को विश्वास है कि भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है। भक्तों की थोड़ी भक्ति से भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं। शिव बरात भूतनाथ गौशाला से निकल कर कैल्टैक्स चौक, धर्मशाला रोड, महावीर मार्ग रोड, गांधी चौक, फल चौक, गुदरी बाजार, लोहारपट्टी और मोतीबाग होता हुआ ढ़ेकसरा काली मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ।

Leave a Reply