(अधिवक्ता सूर्यकांत त्रिपाठी के दिवंगत होने एवम अधिवक्ता रवि प्रकाश त्रिपाठी की माता जी के दिवंगत होने पर आहूत की शोक सभा)
ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन सोनभद्र की एक आकस्मिक बैठक बार के अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश देव पाण्डेय की अध्यक्षता में सेल टैक्स ऑफिस के बार सभागार में दिन के 1बजे से आहूत की गई जिसमें जनपद एवम सत्र न्यायालय के अधिवक्ता सूर्य कांत त्रिपाठी के दिवंगत होने एवम अधिवक्ता रवि प्रकाश त्रिपाठी की पूज्यनीय माता जी के आकस्मिक निधन पर बार के सदस्यों द्वारा गहरा दुःख एवम शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रहकर दिवंगत आत्माओ की शान्ति हेतु परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई। साथ हीं सर्व सम्मति से दिनांक 1-04-2025 दिन मंगलवार को कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक का संचालन बार के सहसचिव अधिवक्ता प्रदीप धर द्विवेदी ने किया। बैठक में बार के सदस्य अधिवक्ता राकेश शरण मिश्रा, अधिवक्ता उमापति पांडेय, अधिवक्ता जनार्दन पांडेय, अधिवक्ता सुरेन्द्र केशरी, अधिवक्ता विजय जायसवाल, अधिवक्ता रमेश केशरी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।