चोरी की घटना को लेकर एसपी ने कस्बा इंचार्ज को किया निलंबित

शुक्रवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने नगद सहित जेवरात की थी चोरी

दैनिक समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव मे बीते शुक्रवार को हौसला बुलंद चोरों ने नगदी सहित के जेवर चोरी करके अपने हाथ साफ किए थे. दुद्धी कस्बा चौकी क्षेत्र में दुस्साहिक तरीके से चोरी की घटना को दी गई अंजाम को लेकर पुलिस अधीक्षक की तरफ से बड़ी कार्रवाई सामने आई है. रात्रि गश्त मे ला परवाही, निर्देशों की अवहेलना के आरोप में दुद्धी कस्बा चौकी इंचार्ज रहे सुभाष चंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में वह पुलिस लाइन से संबंध रहेंगे. शुक्रवार की रात दुद्धी कस्बा चौकी क्षेत्र में हुई चोरी की घटनास्थल की निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने इस बात का संकेत दिया था कि पुलिस जहां मामले का जल्द खुलासा करेगी. वहीं अगर इस घटना के पीछे किसी भी रूप में किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आती है तो उसे भी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी किए गए निलंबन आदेश में कहा गया है कि पुलिस चौकी कस्बा दुद्धी पर नीति उप निरीक्षक नागरिक पुलिस सुभाष चंद्र यादव को निर्देशित किए जाने के बावजूद भी रात्रि गश्त में न जाकर लापरवाही बरतने, दुद्धी थाना अंतर्गत अर्जुन सिंह पुत्र वंशधारी निवासी धनौरा, थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र के घर बीते शनिवार चोरी की घटना प्रकाश में आने, पदेन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निलंबित किया जा रहा है. जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि चौकी इंचार्ज के ऊपर लगे आरो प इतने गंभीर प्रकृति के हैं कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दंड एवं अपील) नियमावली 1991 के नियम- 17 (1) के प्रावधानों के अंतर्गत तत्कालीन प्रभाव से निलंबित करते हुए चौकी इंचार्ज के विरुद्ध विभागीय जांच आसन्न है।

Leave a Reply