राज्य मंत्री और उनकी ब्लॉक प्रमुख धर्मपत्नी ने, तालाब निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन

दैनिक समाज जागरण

डाला/ सोनभद्र। विकासखंड चोपन के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुण्डी टोला बाड़ी बैगा बस्ती में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना वर्ष 2025-26 के तहत तालाब निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को कर दिया गया। यह तालाब रघुवीर बैगा के घर के पास बनाया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 9.97 लाख रुपए है। इस लोकहितकारी परियोजना का भूमि पूजन उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ एवं उनकी धर्मपत्नी व चोपन ब्लॉक प्रमुख श्रीमती लीला देवी गोंड ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचे। आदिवासी बहुल बस्तियों में ऐसी योजनाएं न केवल जल प्रबंधन को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि ग्रामीणों को सम्मानपूर्वक रोज़गार भी देंगी। बैगा समाज के विकास और आत्मनिर्भरता के लिए यह तालाब मील का पत्थर साबित होगा। सरकार हर तबके के साथ खड़ी है और हर ज़रूरतमंद को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संकल्पबद्ध है। वहीं ब्लॉक प्रमुख लीला देवी गोंड ने कहा की इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि स्थानीय बैगा जनजाति के परिवारों को स्थायी आजीविका और मजदूरी आधारित रोजगार उपलब्ध कराना भी है। योजना के अनुसार मजदूरी दर 252 रूपए प्रति दिवस निर्धारित की गई है, जिससे दर्जनों ग्रामीण परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। कार्य की निगरानी और क्रियान्वयन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा देवी, सचिव राहुल सिंह, तथा तकनीकी सहायक बिरेश सिंह कि अहम भूमिका होगी, वही इस अवसर पर चोपन खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल, संजीव त्रिपाठी, दिलीप साहनी, गुड्डू सिंह गोंड, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply