Aurangabad news: अम्बा थाना के संरक्षण में खुलेआम बिक रहे शराब के विरुद्ध जन शिकायत को थानाध्यक्ष ने चुनौती के रूप में किया स्वीकार

अम्बा थाना के संरक्षण में खुलेआम बिक रहे शराब के विरुद्ध जन शिकायत को थानाध्यक्ष ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और शिकायतकर्ता को नाबालिक लड़की से छेड़खानी के आरोप में सरेआम जेल भेजने की धमकी दिया है।

औरंगाबाद (बिहार) 09 अक्टूबर 2022:- थाना अध्यक्ष अम्बा के संरक्षण में थाना क्षेत्र के ढ़ोंगरा एवं चन्दौत गांव में खुलेआम जहरीली शराब बिकने की मामला इनदिनों सुर्खियों में हैं फिर भी अम्बा थाना अध्यक्ष के संरक्षण में सरेआम शराब बेचे जा रहे हैं । थाना अध्यक्ष अम्बा के संरक्षण में बिक रहे जहरीली शराब की शिकायत 2 एवं 3 अक्टूबर 2022 को वरीय पदाधिकारियों से की गई ।

शिकायत के प्रतिशोध में थानाध्यक्ष ने ढ़ोंगरा गांव के सीनियर सिटीजन नरेश सिंह को थाना में बुलाकर बदसलूकी की घटनाओं का अंजाम दिया है तथा इनके लड़के को नाबालिक लड़की से छेड़खानी के आरोप में जेल भेज कर बर्बाद कर देने की सरेआम धमकी दिया गया है।

ज्ञात हो कि अम्बा थाना कैंपस में 09 अक्टूबर 2022 को 10 बजे दिन से शाम 05 बजे के बीच सीनियर सिटीजन के साथ दो बार बदसलूकी की घटित घटनाएँ , लड़का के बदले में व्योवृद्ध पिता राम नरेश सिंह को थाना में बंद कर देने , लड़का को आज और अभी थाना पर लाओ नहीं तो बर्बाद हो जाओगे,जो केस किया है उसको गोड़ हाँथ पड़कर, मनाकर थाना पर ले लाओ, वहीं तुम्हारा विकल्प हैं नहीं तो नवालिंग लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में बर्बाद हो जाओगे का दी गयी नसीहत व धमकी के विरुद्ध सोशल एक्टिविस्ट ने औरंगाबाद जिले के पुलिस कप्तान, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस महानिदेशक को सोशल मीडिया, ईमेल के माध्यम से सूचना देते हुए मामले की स्वयं जांच करने एवं तत्काल प्रभाव से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग किया है ।

बतातें चले की वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग औरंगाबाद ने 04 अक्टूबर 2022 को लगभग 04 बजे दिन में अम्बा थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ोंगरा काली मंदिर के पीछे बिक रहे महुआ की जहरीली शराब के विरुद्ध राकेश कुमार पिता श्रीनारायण राम के घर पर छापेमारी किया है। जिससे खफा अम्बा थाना के थानाध्यक्ष महोदय ने शराब विक्रेता राकेश कुमार एवं इनके परिवार को बहकावे में लाकर राकेश कुमार के नाबालिग चचेरी बहन से एक आवेदन प्राप्त कर लिया है जिसमें शराब विक्रेता के विरुद्ध अम्बा थाना को सूचना देने वाले ढ़ोंगरा गांव के ही एक युवक झुनझून सिंह पर नवालिंग लड़की से छेड़खानी के प्रयास का मिथ्या आरोप लगाया गया है । थाना ने क्षेत्रिय चौकीदार को भेजकर ढ़ोंगरा गाँव के रामनरेश सिंह को 09 अक्टूबर 2022 को अम्बा थाना बुलाया गया ।

प्राप्त सूचना के अनुसार 09 अक्टूबर 2022 को 10 बजे से 12 बजे दिन के बीच अम्बा थाना पर पहुंचते ही थाना अध्यक्ष ने सीनियर सिटीजन रामनरेश सिंह को हर बात में अभद्र भाषा का ब्यहार करते हुए बर्बाद कर देने की धमकी दिया है और कहा है कि लड़का के थाना पर आज और अभी लेकर आओ नहीं तो तुमको थाना में बंद कर देगे और तुम बर्बाद हो जाओगे।
थानाध्यक्ष ने यह भी कहा तुम जल्द केस करने वाले के पास जाओ और जो केस किया है उससे कमपरमाईज करके,उसको गोड़ हाथ पड़कर और मना कर थाना ले करके आओ, यही तुम्हारा बचने का विकल्प हैं।

थानाध्यक्ष के निर्देश पर नरेश सिंह ढ़ोंगरा गांव टोले काली मंदिर पर गये और ग्रामीणों के साथ मामले की जानकारी लिया।लड़की के पिता सुदर्शन राम एवं मां ने कहा बच्चो की आपस की लड़ाई में थाना के कहने पर आवेदन दे दिया है और राकेश हमर लड़की से गलत आवेदन थाना को दिलवा दिया है । जिस पर थाना हमलोग से साईन करवा लिया है। हम लोगों को एक ही जगह रहना है लड़को के बीच विवाद को आगे नहीं बढ़ाना है ।

गांव के लोग दोनों पक्षों को लेकर अम्बा थाना गए और लड़की के बाप सुदर्शन राम ने थानाध्यक्ष से कहा की राकेश के कहने पर हमर लड़की आवेदन दे दिया है । हमको लड़ना नहीं है। जिस पर थानाध्यक्ष ने अश्लील शब्दों की व्यवहार करते हुए कहा कि लड़का लड़की को लेकर थाना पर आओ तब कमपरमाईज होगा नहीं तो मुकदमा हम आगे बढ़ा देंगे । लड़की के पिता सुदर्शन राम ने कहा कि सर आवेदन पर हमरा भी साईन हैं हम आ गए हैं और हम कह रहे है न कि हमको केस नहीं लड़ना है। जिस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि लड़का लड़की दोनों आएगा इसके बाद ही यहां पर कमपरमाईज होगा।

थानाध्यक्ष द्वारा शराब विक्रेताओं के विरूद्ध शिकायत करने वाले ग्रामीणों को ब्लैकमेलिंग किया जा रहा है और शराब विक्रेता राकेश कुमार से कहवाया जा रहा है कि एसपी साहब के यहाँ चलकर आपलोग लिख दें कि राकेश कुमार शराब नहीं बेचता है इसके बाद हमलोग थाना में आकर केस उठा लेगें।

ज्ञातब्य हों कि ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष अम्बा एवं पत्रकार अनिल कुमार मिश्र से 02.एवं 03 अक्टूबर 2022 को दुआ तुले काली मंदिर के पास राकेश कुमार पिता श्री नारायण राम द्वारा महुआ के जहरीली शराब को बेचने की शिकायत किया था जिसकी सुनवाई थाना द्वारा नहीं होने तथा शराब विक्रेताओं की बचाव पक्ष में थाना द्वारा प्रारंभ करवाई की शिकायत श्रीमान एवं जिले तथा प्रदेश के वरीय पदाधिकारियों से किया गया है ।

अम्बा थाना के संरक्षण एवं एससी एसटी एक्ट तथा नाबालिक लड़कियों से छेड़खानी जैसे मिथ्या आरोप में फंसा देने की धमकी के आड़ में अम्बा थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ोंगरा एवं चन्दौत गाँव में सरेआम बिक रहे जहरीली शराब पर रोक लगाने हेतु मामले की निष्पक्ष जांच स्वयं करने का माँग अराधिकारियो से किया गया है ताकि अम्बा थाना के जुल्म की शिकार जनता को न्याय मिल सके और थाना के संरक्षण में बिक रहे शराब पर रोक लग सके।