थाना प्रभारी ने ली सुरक्षा समिति की बैठक

चुरहट थाने में सुरक्षा समिति की बैठक आगामी महाशिवरात्रि त्यौहार को लेकर एवं चुरहट के समस्त व्यापारी आम नागरिक की उपस्थिति में की गई शांति समिति की बैठक, ज्ञात रहे कि शिव मंदिर बढौरा में महाशिवरात्रि के दिन काफी बड़ा मेला लगता है बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अतर सिंह, आरती सोनी नायक तहसीलदार चुरहट बैठक में थाना प्रभारी के द्वारा आने वाली महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा समिति की कड़ी व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में समझाइस दी गई व गया कि हमारी पुलिस पूरे शिव मंदिर से लेकर रोड तक मेरा बल मौजूद रहेगा , साथ ही आप लोग भी इसमें सहयोग करें, व्यापारियों द्वारा बोला गया कि जो ऑटो है वह चुरहट बाजार में खड़े होते हैं ऑटो वालों को भी रोड के किनारे खड़ी करके सवारी ले और तुरंत रवाना हो जाए काफी समय तक एक साथ कई ऑटो ना खड़े हो । बैठक में मुख्य रूप से शिवमंगल पटेल सुखनंदन सोनी भैया जगजीवन लाल गुप्ता डॉक्टर मंजू पटेल अरुण पांडे नगर परिषद से यज्ञनारायण साहू मंसूरी खान प्रवीण गुप्ता बल्लू संजू सोह गौरा साथ ही बैठक में व्यापारी भाई सुरक्षा समिति के सदस्य पत्रकार बंधु में अंबुज तिवारी मानिक लाल गुप्ता एवं समस्त पुलिस बल उपस्थित रहे

Leave a Reply