त्रिपदा पब्लिक स्कूल के छात्र ने प्राप्त किया जिले में दूसरा स्थान

समाज जागरण एस बी तिवारी
बड़ागांव- वाराणसी

गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में नवोदय की प्रवेश परीक्षा में सरस मोर्य ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंध समिति द्वारा बच्चें का माल्यार्पण एवं तिलक के माध्यम से सम्मान किया गया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल ने बताया कि सरस मौर्य हमारे विद्यालय में नर्सरी से पढ़ रहे है तथा एक मेधावी छात्र के रूप में जाने जाते है। हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्र का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। सम्मान समारोह के इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की अब हम बच्चों को इस इस तरह से तैयार कर रहे हैं कि वह किसी भी परीक्षा में सर्वोच स्थान प्राप्त करें।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों के साथ उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य, सदन इंचार्ज विनय दुबे, आरपी सिंह, विजय शंकर पाल, अनुज श्रीवास्तव, सदन सदस्य अंजू सिंह, ममता वर्मा, प्रतिभा देवी, प्रमिला वर्मा, सोनी सिंह, अर्चना सिंह, सरवत सहरीन, रितेश सिंह, रितेश कुमार, रमाशंकर सिंह, अजीत कुमार, पूनम तिवारी, मनोज कुमार ,ज्ञान सिंह, अंकित सिंह, संतोष कुमार, नीरज उपाध्याय, संतारा वर्मा, अजय उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, अंबिका राय, सचिन मिश्रा, विपिन दुबे ,उर्वशी मिश्रा, मांडवी मिश्रा तथा सुमित सर मौजूद रहे।

Leave a Reply