जे एम एम पब्लिक स्कूल के बच्चों का सी बी एस ई दसवीं बोर्ड में रहा शत प्रतिशत परिणाम

●87%अंको के साथ विद्यालय की छात्रा मिंकू कुमारी रही प्रखंड टॉपर●

पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण

पदमा-प्रखंड के करमाटांड़ अवस्थित जे एम एम पब्लिक स्कूल के बच्चों का सीबीएससीई दसवीं बोर्ड के जारी परीक्षा का परिणाम बीते वर्षो की तरह इस बार भी शत प्रतिशत रहा है।विद्यालय की छात्रा मिंकू कुमारी ने 87%अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यालय की यह उपलब्धि लगातार तीसरे वर्ष भी बनी रही।विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा,जिनमे सूर्यकांत कुमार,कौनेन अंसारी,रवि रंजन,सत्यम कुमार,आकाश कुमार,अमर गिरी,सचिन कुमार,सन्नी कुमार,रौशन कुमार राणा आदि ने भी बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है,विद्यालय इन सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।

Leave a Reply