पिंडरा के 49 अपर प्राइमरी स्कूलों में हुआ समर कैंप का शुभारंभ

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा विकास खण्ड के 49 उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट स्कूलों में बुधवार से पहली बार एक साथ समर कैंप का शुभारंभ हुआ।
पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय समोगरा में समर कैंप का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा व जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह ने किया।
बीईओ ने कहाकि 10 जून तक विकास क्षेत्र के सभी 49 परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप चलेगा। जिसका उद्देश्य है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्रों को रचनात्मक एवं आनंददायक शिक्षण गतिविधियों से जोड़ना । इसमें योग, इनडोर खेल, आनंददायक शिक्षण, क्राफ्ट, रचनात्मक लेखन, तथा विविध फन एक्टिविटीज को अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबतपुर में कैम्प का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष (पिछड़ा वर्ग) विजय राज यादव ने किया। इस राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में चयनित होने वाले छात्र छात्राओ को पुरस्कृत किया।
इसके अलावा कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी, हिवरनपुर, करखियाव, पिंडराई मंगारी, गरथमा, परसरा, ओदार के अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय फूलपुर, थानारामपुर, पिंडरा व सुरही में समर कैम्प में छात्र प्रतिभाग कर उत्साहित दिखे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा शिक्षक व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply