टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने डबलथॉन कार्यक्रम में भाग लेकर जमशेदपुर शहर वासियों को स्वस्थ रखने की अनोखी पहल का संदेश दिया ।

दैनिक समाज जागरण 23.03.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर

जमशेदपुर वरिय पुलिस अधीक्षक दैनिक अखबार हिंदुस्तान संपादक के साथ सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर ने दौड़ लगाकर युवाओं का जोश उत्साह बढ़ाया ।
डबलथॉन कार्यक्रम का आयोजन दोराबजी पार्क किनन स्टेडियम के समक्ष प्रातः आयोजित की गई ।
इस कार्यक्रम में शहर के बच्चो और युवाओं के लिए साइकिलिंग के साथ दौड़ने की प्रतियोगिता आयोजित किया गया । युवा वर्ग के दौड़ प्रतियोगिता में वरिय
आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल स्थानीय दैनिक अखबार हिंदुस्तान के संपादक सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार प्रतियोगी युवाओं के साथ दौड़ लगाई । दो किलोमीटर के दौड़ प्रतियोगिता दोराबजी पार्क मुख्य गेट से आरंभ होकर कीनन स्टेडियम मुख्य मार्ग होते हुए जुबली पार्क गेट होकर पुनः दोराबजी पार्क आकर समाप्त हुई ।कार्यक्रम के अंत में विजित प्रतिभागियों को पारितोषित किया गया ।
कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी पूर्णिमा महतो सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार डा०विजय कुमार जवान अनिल कुमार सिंह कल्याण कुमार साहू शंकर प्रसाद विनोद कुमार अमित कुमार वीरेंद्र कुमार गीता कुमारी तेजिता कुमारी सरस्वती मुर्मू अनामिका मंडल संजय कुमार गुलशन कुमार बलीराम गांण्डील महतो जय हो संगठन सदस्य अन्य शहर के बच्चे और युवा , बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । डबलथॉन कार्यक्रम दैनिक अखबार हिंदुस्तान प्रेस की ओर से आयोजित की गई थी ।

Leave a Reply