ईएन्ड आई की टीम ने 12 रन से ऑपरेशन “बी” टीम को शिकस्त दे सेमीफाइनल में जगह बनाई।

ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील। दैनिक समाज जागरण

अनपरा/ सोनभद्र। हिंडालको रेनुपावर डिवीजन रेनुसागर एवं फोनिक्स क्लब रेनुसागर के संयुक्त तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशीप की कड़े मुकाबले में ई एन्ड आई की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये 12 रन से ऑपरेशन “बी” टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई गौरतलब है कि हिन्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता चल रहा है जिसमें दर्जनों टीमों ने प्रतिभाग किया है।बताते चले कि सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशीप क्रिकेट मैच का मुकावला ई एन्ड आई एवं ऑपरेशन ” बी” टीम के बीच में था। ई एन्ड आई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। ई एन्ड आई की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये निर्धारित 10 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुये प्रभात पांडेय के शानदार 46 रन एवं बृजेश शर्मा के 18 रनो के वदौलत टीम का स्कोर 7 विकेट खोकर 84 रन बनाकर जीत का लक्ष्य रखा। ऑपरेशन “बी” टीम के सफल गेंदबाज राजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुये महत्वपूर्ण 4 विकेट लिये वही श्याम सुंदर ने भी अपने टीम के लिए एक विकेट चटकाये।जबाब में खेलने उतरी ऑपरेशन “बी” की टीम के बल्लेबाज आशय के 33 रन एवं अजय कुमार चौधरी के 24 रनों के वदौलत टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 72 रन ही बना पाई।इस तरह ई एन्ड आयी की टीम ने 12 रन से ऑपरेशन “बी” टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वही ई एन्ड आई टीम के सफल गेंदबाज प्रभात पांडेय ने 2 विकेट एवं संदीप ने अपने टीम के लिये एक विकेट लिए। मैन ऑफ दी मैच प्रभात पांडेय रहे। मैच में अंपायर दीपांश एवं अमित रहे वही मैच का आँखों देखा हाल जोसफ विल्सन किया मैच में स्कोरर के रूप इमरान रहे। इस अवसर हिंडाल्को रेनुसागर के वरिष्ठ अधिकारी मनीष जैन, कुमार हर्षवर्धन, दीपक पांडेय ललित खुराना, फोनिक्स क्लब रेनुसागर के सचिव सुधाकर अन्नामलाई, स्कोरर इमरान खान, के आर सन्तोष,समित मण्डल ,नीरज त्रिपाठी फोनिक्स क्लब के क्रीङा सचिव राजीव मिश्रा सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply