ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील/ दैनिक समाज जागरण
अनपरा/ सोनभद्र। नगर पंचायत अनपरा के सफाई कर्मी को मनबढ़ युवकों ने द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा अताप परियोजना परिसर प्रथम टाईप स्वीपर बस्ती निवासी अजय कुमार पुत्र परमेश्वर ने स्थानीय थाना में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की शाम 5:0 के दरम्यान कूड़ा वाली वाहन लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर खड़ा करने जाने के दौरान गाड़ी पंचर हो गया, कचड़े वाली वाहन को धीरे-धीरे लेके जा रहा था। नपं कार्यालय पर खड़ा करके पीछे से कार संख्या यूपी 64 ए वाई 5076 के चालक ने हॉर्न बजाकर पास मांग रहा था।वाहन पंचर होने के कारण साइड नहीं कर सका सामने कार को खड़ा कर जाती सूचक गाली गलौज किया। इसके बाद नाराज कार चालक रंजीत सिंह ने सेलफोन कर दो युवकों को बुलाकर नगर पंचायत में घुसकर हाकी से जमकर पिटाई कर दिया। नगर पंचायत के सफाईकर्मी के पिटाई से नाराज साथियों ने सफाई कार्य ठप कर अनपरा थाने का घेराव कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करने की मांग किया।इस क्षेत्र में आयेदिन मारपीट की घटना से नगरवासियों में भय का माहौल हैं।इससे साफ तौर से देखा जा रहा कि मनबढ़ युवकों में पुलिस का भय नहीं हैं।