समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। तहसील पिंडरा अंतर्गत कोइराजपुर ग्राम पंचायत के प्रधान मोदी यादव ने
परगना अठगाँवा, तहसील पिण्डरा में नियुक्त राजस्व निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, जो काफी दिनों से ग्रामसभा में कार्यरत है के खिलाफ अवैध सुविधा शुल्क की मांग सम्बन्धी शिकायती पत्र तहसील दिवस पर अधिकारियों को सौंपकर आवश्यक कार्यवाही की आज मांग की है।
प्रधान मोदी यादव ने अवगत कराया कि गाँव के लोगों द्वारा काफी दिनों से शिकायत की जा रही है कि किसी भी प्रकार का कार्य करने हेतु 5,000/-से 10,000 रुपया की मांग किया जाता है जिससे ग्रामीण तंग आ चुके हैं। ग्राम वासियों द्वारा यह कहने पर कि हम गरीब आदमी इतना पैसा कहां से दे पायेंगे तो राजस्व निरीक्षक द्वारा यह कहा जा रहा है कि यदि तुम पैसे नहीं देते हो तो तुम्हारे दस्तावेज को हम खारिज कर देंगे व अधिकारियों से खारिज करवा देंगे। जो पैसा आप से लेते हैं वह पैसा हम अकेले नहीं रखते है,हमें भी उपर के अधिकारी को हिस्से के तौर पर देना होता है। इसलिए मुझे पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारे कागजात पर गलत रिपोर्ट लगा देंगे।
उक्त घटना से ग्रामवासियों में काफी भय व्याप्त है जिसकी शिकायत गाँव के लोगों द्वारा मुझे अवगत कराया गया तो मैंने राजस्व निरीक्षक से शिकायत किया तो वहीं शब्द दोहराया कि बिना पैसे का कोई काम मेरे यहां नहीं होता है। ऐसी स्थिति में राजस्व निरीक्षक की विभागीय जांच कराया जाना आवश्यक लगा तो तहसील दिवस पर मय शपथ पत्र सहित आज अधिकारीयों को शिकायती पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई।
उपरोक्त राजस्व निरीक्षक के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण विभागीय कार्यवाही करते हुए माननीय प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र व जिले से बाहर स्थानान्तरण किया जाना आवश्यक है।अन्यथा ग्रामवासी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।