समाज निर्माण की जिम्मेदारियों के साथ राष्ट्र की अखंडता के लिए युवा योगदान करें बी0 पी0 वर्मा

ग्रामीण सर्वेक्षण संग सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सोशल वर्क के छात्र-छात्राओं ने बेलवरिया में किया नुक्कड़ नाटक
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड के बेलवरिया ग्राम पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम के तहत समाजकार्य विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एवम् कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वर्क एंड डेवलपमेंट एक्शन (किसवाड़ा) वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से अयोजित एमएसडब्ल्यू तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा उन्मूलन, दहेज विरोध, महिला सशक्तिकरण, मोबाइल एक नशा पर सराहनीय प्रस्तुतिकरण कर ग्रामीणों को सकारात्मक संदेश दिया। बेहतर प्रदर्शन में प्रथम अपराध सुधार प्रशासन के छात्र सम्मानित हुए।
साथ ही साथ छात्र-छात्राओं नेसामाजिक,आर्थिक ,सांस्कृतिक,कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन गतिविधयों पर ग्रामीण सर्वेक्षण किया गया।
बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ,एडीओ पंचायत रवि सिंह व ग्रामप्रधान बेलवरिया अशोक कुमार पटेल ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के टीम का स्वागत सहयोग करते हुए कहा कि गाँव भ्रमण एवम संसाधन मानचित्रण से प्राप्त जानकारियों के माध्यम से समाज के उत्थान की कार्ययोजनाओं का निर्माण कर राष्ट्र व समाज को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जाना आज की जरूरत है। ब्लाक व ग्राम पंचायत ने अतिथि देवो की भावना संग स्वागत व स्वल्पाहार कराया।
प्रो0 निमिषा ने सामाजिक गतिविधियों के विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
ग्रामीण सर्वेक्षण भ्रमण टीम में प्रमुख रूप से प्रो0 भावना, प्रो0 शैला, डॉ0 अनिल, डॉ0 भारती कुरील, डॉ0 अश्वनी सिंह एवं विनोद शामिल रहे।

Leave a Reply