उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की संचालित योजनाओं का युवा उठाये लाभ

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
दिनांक 15 फरवरी 2025 प्रतापगढ़। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक ने बताया है कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास व उद्यमशीलता विभाग के अन्तर्गत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन में 14 से 35 वर्ष आयु के जो आर्थिक या किसी अन्य कारणवश कक्षा 08 या हाईस्कूल के आगे की शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके है उनको राज्य व केन्द्र सरकार एवं निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा स्थापित संस्थाओं के माध्यम से 39 सेक्टरों में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जाती है जिसमें सर्वाधिक सेक्टर इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक, ऑटोमोटिव रिपेयर, फैब्रीकेशन, टर्नर, आईसीटी, गारमेन्ट मेकिंग, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीकल्चर, बैंकिंग एकाउन्टिंग, अपैरल एण्ड होम फर्नीसिंग, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर टै्रवल्स एण्ड टूरिज्म, मेसन एवं सहायक मेसन के व्यवसायों (माडयूलों) में युवाओं को अपनी रूचि के अनुसार कोर्स के चयन की स्वतंत्रता है तथा प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को 02 सेट यूनीफार्म व पाठ्य सामग्री भी निःशुल्क वितरण किया जाता है। प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार मेले का आयोजन करके वेतनपरक रोजगार अथवा स्वरोजगार में नियोजित करने का प्रयास किया जाता है। इसके अतिरिक्त दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित है, इसके अन्तर्गत 18 से 35 वर्ष के बीपीएल कार्ड धारक ग्रामीण युवक/युवतियां जो 08वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देते है, उनको अल्पकालीन आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु https://www.upsdm.gov.in पर तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना हेतु https://www.ddugky.co.in व https://www.kaushakpanjee.co.in पर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई उ0प्र0 कौशल विकास मिशन कक्ष संख्या-70 द्वितीय तल विकास भवन में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply