युवाओं ने एकादशी मेले में हेलमेट जागरूकता बाइक रैली निकाली।

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
आराजी लाइन ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा जंसा में प्राचीनतम मेला एकादशी के शुभ अवसर पर मेला व यातायात अभियान माह के हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का आयोजन हुआ। यातायात अभियान माह के अंतर्गत हेलमेट जागरूकता बाइक रैली को जंसा के थाना अध्यक्ष श्री दुर्गा शंकर सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया।
आयोजक राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बाइक चालक हेलमेट का उपयोग जरूर करें
और सर्द के मौसम में आने वाले दिनों में भीषण कोहरा और धुंध का मौसम होगा। ऐसे में अगर यातायात नियमों का पालन किया जाए तो हादसों से काफी हद तक बचा जा सकता है।
इसके लिए जरूरी है कि वाहनों में फाग लाइट का इस्तेमाल करें। मुड़ते वक्त इंडीकेटर का जरूर इस्तेमाल करें और अन्य वाहन चालक इसका पालन करें। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें।
रैली निकाली जो विभिन्न स्लोगन पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से बाइक पर डबल साथी द्वारा हेलमेट लगाकर चलने के लिए प्रेरित किया।
मेले के आयोजनकर्ता मेले मे आए हुए श्रद्धालुओ व मंच संचालकर्ता अमलेश शर्मा द्वारा संस्था के कार्यों को सराहना की।
इस दौरान बाइक रैली में विशाल मौर्य एवं सदस्य सोहन गुप्ता, रविशंकर पटेल, रणजीत मौर्य, सौरभ पटेल, दीपक सागर, राजेश पटेल, संतोष गुप्ता, विजय पटेल, इत्यादि युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply