स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द ही जूनियर एसोसिएट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर 27 सितंबर से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) (एसबीआई) में निकली क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in के करियर पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती (SBI Clerk recruitment 2022) के लिए फॉर्म भरते समय होने वाली किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम समय का इंतजार नहीं करना चाहिए, अंतिम तारीख नजदीक आने पर बहुत से लोग एक साथ फॉर्म भरने की कोशिश करते हैं जिसके वजह से सर्वर काम करना बंद कर देता है.
SBI Clerk recruitment 2022: एसबीआई क्लर्क भर्ती डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर एसोसिएट्स की 5008 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है. फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरने से पहले उम्मीदवारों को भर्ती से संबंधित सारी जानकारी पता होनी चाहिए.
- मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से की समीक्षा।दैनिक समाज जागरण।शिव प्रताप सिंह सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की बिन्दुवार सी0एम0 डैशबोर्ड पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, उन्होंने शासन के निर्देश के क्रम में महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं, सेवाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से सी0एम0 डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर बारी-बारी…
- प्यार से इंकार पर दबंग की प्रताड़ना से जहर खाकर मर गई कानपुर की किशोरीसुनील बाजपेईकानपुर। जबरन प्यार कराने की दबंग की इच्छा एक किशोरी की असमय मौत का कारण बन गई । उसने इसी दबंग की प्रताड़ना से भयभीत होकर मौत को गले लगा लिया। उसने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जहां उसने इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।जानकारी के…
- सहकार से सामंजस्य ही पारिस्थितिकी तंत्र का मजबूत स्तम्भ:*डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी।सहकार से सामंजस्य ही पारिस्थितिकी तंत्र का मजबूत आधार स्तम्भ है।उक्त बातें डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह राज्य शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक ने “विश्व गौरैया दिवस” के पूर्व अपने घर, कार्यस्थल विद्यालय पर गौरैया संरक्षण हेतु एक जिम्मेदार पहल कृत्रिम घोंसला,बर्ड फीडर एवं वाटर पॉट लगाने की शुरुआत कर हरहुआ ब्लाक के…
- जन सुनवाई में रोजगार और मुआवजे की उठी मुख्य मांगशिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के खुलेंगे व्दार —मनोज रूस्तोगी उमरिया —उमरिया जिले के पाली विकास खंड के आखिर छोर में बसे गांव मालाचुआ, शाहपुर ,रौंगढ, ब्लाक पडरी,खोलखम्हरा और बंधवा वारा में जे एस डब्ल्यू कंपनी व्दारा कोयला उत्खनन कार्य करने के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया के चलते आज शाहपुर में ग्रामीणों , राजस्व अधिकारियों, और कंपनी…
- विकास होगा कई गुना या सिर्फ आश्वासनों का झुनझुनाआज 19 मार्च को पेश होगा धनपुरी नगर पालिका का बजट, पिछले साल 125 करोड़ का था प्रावधान” सोहागपुर कोयलांचल मुख्यालय का खिताब पाने वाली मध्य प्रदेश की संपन्न नगर पालिकाओं में से एक धनपुरी की नगर परिषद द्वारा 19 मार्च को बजट प्रस्तुत किया जा रहा है। अगला बजट कैसा होगा किन तथ्यों, उपायों,…