बिहार के पुलिस पदाधिकारियों में निचले स्तर पर नैतिकमूल्यों में लगातार आ रही गिरावट में सुधार की है आवश्यकता।

अनिल कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण औरंगाबाद (बिहार)
बिहार पुलिस में निचले स्तर पर अधिकांश पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को अपराधी रिश्तेदार लगते है और इंसान इन्हें अपराधी दिखाई देते है, जिसकी समीक्षा जिलास्तरीय पुलिस कप्तान महोदय निष्पक्ष रूप से नहीं कर पाते हैं, फलस्वरूप निचले स्तर के अधिकांश पुलिस पदाधिकारी अपराधी को इंसान और इंसान को अपराधी बताने के कार्य करते आ रहे है और अपने संरक्षण में आम जनता को लूटने की आजादी क्षेत्रीय अपराधकर्मियों को भी रखी है। अगर मेरी बातों से कोई भी वरीय पुलिस पदाधिकारी असहमत हो तों हमसे उपरोक्त तथ्यों की पुष्टी के लिए कह सकते हैं, वशर्ते यह सुनिश्चित हो की आरोपों के पुष्टी के पश्चात अपराधकर्मियों के संरक्षक तथा पदीय शक्ति का दुरूपयोग करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई, यानी जो कानून की धराएँ बनती है उसके तहत कानूनी कार्रवाई होगीं।

फोटो सोर्स गुगल फाइल फोटो