गरीबी से बड़ा कोई अभिशाप नहीं।इसको शून्य करना हम सबकी जिम्मेदारी: बद्रीप्रसाद वर्मा

(हरहुआ मे जीरो पावर्टी का प्रशिक्षण दिया गया)
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
सोमवार को स्थानीय विकासखंड सभागार मे जीरो पावर्टी योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे सभी रोजगार सेवक , पंचायत सहायक और ग्रामपंचायत सचिव उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि गरीबी से बड़ा कोई अभिशाप नही।इसे शून्य करने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
एडीओ आइएसबी सुनील पांडेय ने कहा कि सर्वे कार्य मे लगे कर्मचारियो को सावधानी और सजगता रखनी जरूरी है क्योकि इसकी क्रास चेकिंग मे जनपद स्तरीय अधिकारी भी लगाये जाएँगे।
प्रभारी एडीओ पंचायत रवि सिंह ने सर्वे कार्य के बारे मेकर्मचारियो को विस्तार से जानकारी दी।और सभी सचिवों को कार्य मे पारदर्शिता बनाये रखने पर जोर दिया।
कार्यक्रम मे एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह , सुनील पांडेय,अवर अभियंता धर्मेन्द्र कुमार , अश्विनी सिंह, शेर सिंह,जयप्रकाश भारती, गौरव विश्वकर्मा,निर्मला, सौरभ श्रीवास्तव, अभिलाष ,संजय कुमार सिंह,अंजनी श्रीवास्तव, चंद्रबलीराम, आनंद प्रकाश गौड़ उपस्थित रहे।

Leave a Reply