दैनिक समाज जागरण/ अनिल कुमार अग्रहरी।
डाला/ सोनभद्र। धौठा टोला स्थित पश्चिमी क्षेत्र में एसीसी कम्पनी के लिए जबरियन पारेषण लाइन का विद्युत टावर आदिवासी किसानों की जमीन पर बगैर मुआवजा दिए जाने कि मिली शिकायत के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता मौके पर पहुँच कर राजस्व, विद्युत विभाग एंव एसीसी कंपनी के अधिकारियों को मुआवजा देने के बाद ही विद्युत टावर लगाने का कड़े शब्दो में निर्देश दिया। मिली जानकारी के अनुसार विगत कई माह से आदिवासी किसानो की भूमि पर विद्युत टावर लगाए जाने की चल रही कवायद से किसान नाराज होकर संबंधित विभाग के अधिकारियों समेत सूबे के राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड से भी शिकायत किया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानो ने बताया कि समय- समय पर विद्युत विभाग और एसीसी कम्पनी के लोगो द्वारा डराया एवं धमकाया जाता था, जिससे परेशान होकर आदिवासी किसानों ने जनता दरबार में पहुँच कर भाजपा जिलाध्यक्ष से शिकायत किया। किसानों की समस्या से रुबरु होने के बाद शनिवार की सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को सूचित करके आदिवासी किसानो के बीच मौके पर पहुंच कर किसानों की एक-एक कर समस्या सुनी, जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए किसानो के साथ हो रही जबर्दस्ती को लेकर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही निर्देशित किया कि टावर लगाने की जगह को पहले चिन्हित किया जाए और राजस्व विभाग से मिलकर पहले किसानों की मुआवजा को तय कराएं, उसके बाद ही आदिवासी किसानों की जमीनों पर विद्युत टावर लगाया जाये। इस दौरान विद्युत विभाग के 132 केवी के एसडीओ अरविंद कुमार, एसएसओ राजू कुमार, राजस्व निरिक्षक जटाशंकर मौर्य, लेखपाल कुलदीप सिंह पटेल, एसीसी कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड नीरज त्रिपाठी, भाजपा नेता चांद प्रकाश जैन, रामनिवास तोमर, उमेश सिंह पटेल, सुषमा सिंह, शम्भू सिंह गोंड़, संदीप सिंह पटेल, शिवनाथ जायसवाल, दीपक दूबे, संतोष कुमार बबलू , मुकेश जैन समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
आदिवासी किसानों की समस्या से रुबरु होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह और जनपद के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल को समस्त समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर राज्यमंत्री ने आदिवासी किसानों से मोबाइल विडियो काल पर वार्ता करके आश्वस्त किया कि आपके खेतों से कोई जबरन विद्युत टावर लेकर नही जाएगा, 26 मई सोमवार को मै आपके बीच रहूंगा, जिसका मौके पर ही समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा।