टंडवा पंचायत में पानी के लिए मचा हाहाकार 63 चपाकाल सूखे

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 29 जून 2024 नवीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत टंडवा में जल संकट पुरी तरह से गहरा गया है। तालाब से लेकर नलकूप और चापाकल तक पूर्ण रूप से सूखे पड़े है। इस कारण इलाके में पानी की किल्लत हो गई है। जहां तक नल-जल योजना का सवाल है तो इससे लोगो मे उम्मीद जगी थी कि स्वच्छ जल के लिए अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा लेकिन यह योजना पहले ही दम तोड़ दिया है। इधर कई दिनों से आसमान से सूरज आग उगल रहा है। लिहाजा मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। टंडवा पंचायत के वार्ड नंबर 1 पटवा टोली में 4 चापाकल सूखा पड़ा है। वहीं वार्ड नंबर 2 मे 6 चापाकल बंद पड़ा है। वार्ड नंबर 3 मे कुल 7 चापाकल बंद पड़े हैं।यही हाल टंडवा पंचायत के अन्य वार्डो मे भी है।इस तरह पंचायत के 15 वार्डो मे कुल मिलाकर 63 चापाकल बेकार पड़े हुए हैं। विभिन्न चौक-चौराहों पर अलग-अलग मद से चापाकल गाड़े गए थे। तब लगा था कि पानी के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा लेकिन अधिकांश चापाकल खराब हो गए हैं।की जगह से चपाकल का hed गायब है केवल पाइप बच रहा है। वहीं पानी का लेयर नीचे चले जाने के कारण निजी घरों के चापाकल भी बंद पड़ गए है जिससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। मामले में ग्रामीण अजय कुमार,अनुज कुमार,अमीत कुमार,बबलू कुमार,विरेन्द्र दास सहित कई अन्य ग्रामीणों ने बताया की चापाकल सुख जाने के कारण पानी की घोर किल्लत हो गयी है और पीने के पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस ओर न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं ।जिसके चलते लोगो को समस्या हो रही है।