ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र के रिक्त पदों पर होगी बहाली

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 9 जनवरी 2025 बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के निदेशक ने राज्य के सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारी को अपने संशोधित पत्र के माध्यम से कहा है कि ग्राम पंचायतों मे रिक्त ग्राम कचहरी सचिव / न्याय मित्र के रिक्त पदों पर नियोजन किया जाना है। नियोजन के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से 29 जनवरी तक लिया जा सकेगा। वहीं विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार विभिन्न प्रक्रियाओं के बाद 11 से 18 मार्च तक नियोजन किया जाना है।गौरतलब है कि विभागीय पत्रांक 66 दिनांक 1 जनवरी 2025 के आलोक मे नियोजन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है।

Leave a Reply