अवैध गांजे के साथ तीन गिरफ्तार

रोहनिया पुलिस व एस ओ जी कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त टीम की छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी।

समाज जागरण नीरज कुमार पाण्डेय रोहनिया वाराणसी।

पुलिस आयुक्त वाराणसी
की अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा मादक पदार्थों की अवैध विक्री हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रोहनिया व एस ओ जी कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक 26.9.2024को दोपहर करीब 1बजकर 40 मिनट पर हेरिटेज हॉस्पिटल भदवर के आगे अंडरपास के पास तीन अभियुक्तों को 65.772किलोग्राम अवैध गांजा अनुमानित कीमत दस लाख रूपए तथा घटना में प्रयुक्त दो अदद चार पहिया वाहन जामा तलाशी से दो अदद आधार कार्ड चार अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर रोहनिया पुलिस द्वारा मुoअoसo-0277/2024धारा 8/20/29 एन. डी. पी. एस एक्ट पंजीकृत कर अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त गणो की पहचान अजय आलोक मण्डल पुत्र विमल मण्डल उम्र 32वर्ष , मो.मंसूर आलम पुत्र मोo इस्माइल उम्र 35वर्ष व चेतन मुखी पुत्र राजू मुखी उम्र 37वर्ष तीनों अभियुक्तगण निवासी जमशेदपुर झारखंड के रूप में हुई है।

Leave a Reply