गोशाला परिसर मधेपुरा में त्रिदिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव 1 दिसंबर से

कला संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार पटना द्वारा प्रायोजित इस महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

मधेपुरा।

जिला प्रशासन मधेपुरा द्वारा कला संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार पटना द्वारा प्रायोजित त्रिदिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। जिला मुख्यालय के गोशाला परिसर में यह महोत्सव 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा। प्रशासन द्वारा आमंत्रण कार्ड का वितरण कार्य जारी है। एक दिसंबर को अपराह्न चार बजे महोत्सव का उद्घाटन सूबे के काबीना मंत्री संजय झा करेंगे। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर एवम विशिष्ट अतिथि कला संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय तथा स्थानीय सांसद, विधायक एम एल सी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।सम्मानित अतिथि के रूप में नगर विकास एवम आवास विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। महोत्सव के प्रथम दिन जहां सुप्रसिद्ध गायक हेमंत वृजवासी हैं वहीं अंतिम व समापन के दिन सुप्रसिद्ध गायिका पूजा चटर्जी की प्रस्तुति होगी।