दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 21 फरवरी 2024नवीनगर थाना क्षेत्र नाउर चेक पोस्ट से तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस गश्ती के दौरान एस आई सुदर्शन चौधरी एवं सशस्त्र बल द्वारा नाउर चेक पोस्ट के समीप से ग्राम रुदन थाना अगरेर जिला रोहतास निवासी मोहम्मद अरमान पिता मोहम्मद ताज,एनटीपीसी थाना क्षेत्र के दरुआ गांव निवासी शहीद राजा पिता मोहम्मद सदीक और शाहगंज नगर थाना औरंगाबाद निवासी मोहम्मद फैज अली पिता सरफराज अली को नशे के हालत में पकड़ा गया।मामले मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि मेडिकल जांच मे उक्त तीनों को शराब पीने की पुष्टि के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया।