Big Breaking: सर कटी लाश के तीन हत्यारे को गिरफ्तार कर भेजा जेल:- बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो -रिपोर्ट

बांका/बेलहर:- एसडीपीओ प्रेम चंद्र सिंह ने बेलहर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सर कटी मछुआरे की लाश मामले मेंं कार्रवाई कर 24 घंटे में मामले को उद्भेदन कर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात बताई गई है। ज्ञात हो कि बीते दिन बेलहर के बदुआ नदी के किनारे से मिली सर कटी लाश मामले में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने आज थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या का उद्यदेन किया। और बताया गया कि मृतक गहन खैरा की जमीन को लेकर बारा गांव के कुछ व्यक्तियों के द्वारा हत्या का षड्यंत्र रचा कर धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया था।

जहां हत्यारे द्वारा हत्या का मामला छुपाने के लिए सिर को छुपा दिया गया था। जहां मृतक के भतीजे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार बारा गांव निवासी अरविंद कुमार ,रमेश पंडित एवं टुनटुन पासी ने अपना बयान कबूल किया। वही तीनों गिरफ्तार हत्यारा को न्यायिक हिरासत में लेकर बांका भेज दिया गया। जिसकी पुलिस द्वारा अनुसंधान कि जा रही है। उन्होंने प्रेस माध्यम में बताया कि दोषी को बक्सा नहीं जाएगा।