2 दिन से लापता तीन किशोरियों को सकुशल बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सोपा

समाज जागरण-बृजमोहन सिंह

फिरोजाबाद। थाना मटसैना पुलिस व सर्विलांस टीम ने दो दिन पूर्व लापता 3 नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया। उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया।
वजीरपुर जेहरपुर निवासी जयसिंह पुत्र भजन लाल 22 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ घर के पीछे काली मंदिर पर नेजा चढ़ाने गया था। के साथ उसकी दो पुत्रियां एक 6 वर्ष व दूसरी 16 वर्ष भी साथ में थी।
निंजा चढ़ाने के बाद वह गांव में जयप्रकाश के जहां प्रसाद लेने चले गए।
वहां गांव के काफी लोग एकत्रित थे। प्रसाद लेने के बाद जय सिंह अपनी बेटियों को लेकर चलने लगा। तभी पड़ोस की एक 17 वर्षीय किशोरी ने कहा कि दोनों को छोड़ जाओ वह अपने साथ ले आएगी।
जय सिंह वहा से चला गया। काफी देर तक दोनों बच्चियों घर नहीं पहुंची तो वह चिंतित हो गया। वह पड़ोस की किशोरी के घर पहुंचा। पता चला वह भी घर नहीं आई है। तीनों की उन लोगों ने काफी तलाश की।
जय सिंह ने 23 अक्टूबर को बच्चियों के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने चार टीम में लगाकर बच्चियों की तलाश शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा, उप निरीक्षक रविशंकर शंकर निषाद चौकी प्रभारी सिविल लाइन,
सर्विलांस प्रभारी नितिन त्यागी,
हेड कांस्टेबल देवेश कुमार, धनपाल सिंह व अनिल कुमार गुप्ता, सिपाही गौरव कुमार तुरंत कार्रवाई कर तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों को बुला तीनों लड़कियों को उनके सुपुर्द कर दिया। बेटियों को पाकर काफी खुश हुए। उन्होंने पुलिस के कार्यप्रणाली की साराहना की।