हरहुआ क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी* हरहुआ ब्लाक सभागार मे क्षेत्र पंचायत की बैठक शुक्रवार को गहमागहमी के साथ संपन्न हुई।
बैठक मे बोलते हुए बीडीओ हरहुआ दीनदयाल ने कहा कि शासन की योजनाओ के क्रियान्वयन मे समयबद्धता और पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है।
अध्यक्षीय संबोधन मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्र के विकास का रास्ता गांवो और पगडंडियों से होकर गुजरता है।हम सबका साथ और सबका विकास की नीति पर चलकर हरहुआ को आदर्श ब्लाक बनायेंगे।
पशु चिकित्साधिकारी हरहुआ डाक्टर आशीष वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, एडीओ कृषि देवेंद्र पांडेय, अवर अभियंता लघु सिंचाई धर्मेन्द्र कुमार , एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह, एडीओ समाजकल्याण निर्मला व सहायक उद्यान निरीक्षक नीतू ने अपनी विभागीय योजनाओ के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी।
बैठक मे प्रधान संघ के जिला महामंत्री व चक्का प्रधान मधुबन यादव ,प्रधान ओमप्रकाश पटेल, बीडीसी श्री मति कलावती देवी,प्रधान औरा विद्योत्मा देवी,प्रधान मुर्दहा रवीन्द्र यादव ,प्रधान शशिकला, प्रधान भटौली जय देवी,प्रधान करोमा अलका यादव ने ग्रामप्रधानो ,बीडीसी की समस्याओ के बारे मे उपस्थित अधिकारियो को अवगत कराया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रधान मोदी यादव,प्रधान अनौरा दीपक चौहान, प्रधान अनवर उर्फ अन्नू,प्रधान आशीष ,प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार,राजनारायण पटेल, भगत यादव,बांकेलाल सहित कई बीडीसी व प्रधान उपस्थित रहे।