टीएमयू का आईआईटी, इंदौर दृष्टि के संग एमओयू साइन

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सीसीएसआईटी में आईआईटी, इंदौर के दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन की ओर से क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में अमेज़ॅन वेब सर्विसेज- एडब्ल्यूएस के उपयोग पर हुई दस दिनी कार्यशाला
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी-सीसीएसआईटी और आईआईटी, इंदौर के दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के बीच एमओयू साइन हुआ। इस मौके पर टीएमयू के वाइस चांसलर प्रो. वीके जैन, डीन एकडेमिक्स प्रो. मंजुला जैन, एफओई एंड सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, आईआईटी, इंदौर के दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के प्रौद्योगिकी प्रमुख डॉ. धीरज राणे, वरिष्ठ एडब्ल्यूएस प्रशिक्षक श्री अक्षय केएस, फुल स्टैक डवलपर श्री वैभव जाधव, तकनीकी सहयोगी श्री वैभव जैन के संग-संग प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना, डॉ. शंभू भारद्वाज, डॉ. रूपल गुप्ता, श्री हरजिंदर सिंह आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। इससे पूर्व क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में अमेज़ॅन वेब सर्विसेज- एडब्ल्यूएस के उपयोग पर दस दिनी वर्कशॉप चली, जिसमें 109 प्रतिभागियों ने एडब्ल्यूएस से संबंधित 11 मॉड्यूल्स-क्लाउड कंप्यूटिंग अवधारणाएँ, अमेज़ॅन ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर, एडब्ल्यूएस कंप्यूट, एडब्ल्यूएस स्टोरेज, एडब्ल्यूएस डेटाबेस, एडब्ल्यूएस नेटवर्किंग, एडब्ल्यूएस सुरक्षा, एडब्ल्यूएस आर्किटेक्चर, एडब्ल्यूएस ऑटोमेशन और मॉनिटरिंग और एडब्ल्यूएस प्रमाणन सूचना और मॉक टेस्ट का प्रशिक्षण दिया गया।


टीएमयू के वीसी प्रो. जैन ने उम्मीद जताई, टीएमयू और दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन, आईआईटी इंदौर के साथ हुआ यह समझौता स्टुडेंट्स को नयी-नयी टेक्नोलॉज़ी को सीखने का एक बेहतर अवसर प्रदान करेगा। आईआईटी, इंदौर के दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के प्रौद्योगिकी प्रमुख डॉ. धीरज राणे बोले, एमओयू से अकादमिक पाठ्यक्रम और उद्योग आवश्यकताओं के बीच की खाई पट जाएगी। स्टुडेंट्स एडब्ल्यूएस का उपयोग करके क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में डिज़ाइन की गई स्केलेबल, सुरक्षित और लागत-प्रभावी सेवाओं को आत्मसात कर सकेंगे। सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. द्विवेदी कहते हैं, दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन, आईआईटी इंदौर के साथ हुए एमओयू से अनुसंधान, नवाचार और प्रशिक्षण में हमारे सहयोगात्मक प्रयासों को और मजबूती मिलेगी। साथ ही यह समझौता न केवल सीसीएसआईटी स्टुडेंट्स के करियर के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, बल्कि टीएमयू के लिए यह एक मील का पत्थर साबित होगा। वर्कशॉप में सीडीएन प्रोजेक्ट इंटर्नशिप का ऑनलाइन मोड में लाइव प्रोजेक्ट भी हुआ। ट्रेनिंग में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। समापन मौके पर डॉ. प्रियांक सिंघल, श्री अभिलाष कुमार, श्री विनीत सक्सेना, श्री अजय चक्रवर्ती, मिस हिना हाशमी समेत प्रशिक्षु उपस्थित रहे। संचालन सीनियर फैकल्टी श्री नवनीत कुमार विश्नोई ने किया।

  • रोहनिया में दो पेयजल योजनाओं का एम एल सी ने किया उद्घाटन
    समाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।जल जीवन मिशन के तहत आराजीलाइन ब्लॉक की दो पेयजल योजनाओं ढोलापुर और महावन का बुधवार को एमएलसी हँसराज विश्वकर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नल से जल लेकर पानी की गुणवत्ता की जांच की और ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। ढोलापुर योजना से 1898 व…
  • कमरे में मिला दुर्गंध युक्त नर्सिंग कालेज के टीचर की लाश मामला संदिग्ध पुलिस जांच में जुटी
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौराहे के समीप एस ए एस नर्सिंग कॉलेज में कार्यरत टीचर विष्णु कुरूप की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मकान मालिक को कमरे से दुर्गंध आने पर घटना की जानकारी हुई जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। मृतक विष्णु कुरुप (36) मूल रूप…
  • पिंडरा के 49 अपर प्राइमरी स्कूलों में हुआ समर कैंप का शुभारंभ
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा विकास खण्ड के 49 उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट स्कूलों में बुधवार से पहली बार एक साथ समर कैंप का शुभारंभ हुआ।पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय समोगरा में समर कैंप का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा व जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह ने किया।बीईओ ने कहाकि 10 जून…
  • करहा पूजन में खौलते दूध से किया स्नान व खौलते घी से पूड़ी निकाल कर बांटा प्रसाद
    समाज जागरण ओंकार दानगंज वाराणसीचोलापुर थाना क्षेत्र में बेनीपुर कलाँ गांव में बुधवार को करहा पूजन का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों भक्तों ने अपने दुःखों से मुक्ति की कामना की। रूद्र पुजारी (भगत) ने उक्त पूजन में उबलते दूध से स्नान करते हुए खौलते घी से पूड़ी निकालकर प्रसाद वितरित कर लोगों को आश्चर्य…
  • लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर दर्दनाक हादसा, युवती की ट्रक से कुचलकर मौत, दो भतीजे घायल
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी।लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर में एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। एक प्राइवेट हॉस्पिटल, काजीसराय के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 26 वर्षीय युवती मधु पटेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो…