आज का प्रधानाचार्य संसाधनों की कमी के बावजूद अपने विद्यालयों में असली भारत को पढ़ा रहा है डॉ0दयाशंकर मिश्र’दयालु

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। आज का प्रधानाचार्य कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहा है,उसका जीवन संघर्षो का जीवन है।संसाधनों की कमी के बावजूद आज का प्रधानाचार्य असली भारत को अपने विद्यालयों में पढ़ा रहा है। अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्यो का सम्मान करते हुए परिषद की समस्याओं के निराकरण के लिए सीधे मुख्यमंत्री से वार्ता करे समस्याओं का जल्द निस्तारण कराया जाएगा।
उक्त बातें हरहुआ स्थित एस0 आर0 प्लेटिंनम स्कूल के सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद जनपद वाराणसी द्वारा मंडलीय सम्मेलन तथा शैक्षिक संगोष्ठी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आयुष राज्य मंत्री डॉ0 दयाशंकर मिश्र ‘दयालु ‘ ने अपने सम्बोधन में व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथि अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद डॉ0 विनोद कुमार राय ने कहा कि समाज के कमजोर तबके से आने वाले छात्रों को अच्छी शिक्षा देने का प्रबंध करते हैं,प्रधानाचार्य गण बधाई के पात्र हैं। आज की शिक्षा में शिक्षार्थी के अंदर दया,करुणा की भावना विकसित हो।एक कहानी के माध्यम से सन्देश दिया।
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रधानचार्य परिषद डॉ0 हरेंद्र कुमार राय ,प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक देवकृष्ण शर्मा, डॉ0 वीरेंद्र प्रताप सिंह ,वेदप्रकाश आर्य,डॉ0 चारुचंद्र त्रिपाठी ,डॉ0 रामचन्द्र शुक्ल,राजेश त्रिपाठी व डॉ0 आनन्द प्रभा सिंह ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।
सम्मेलन में वाराणसी मण्डल के 50 अवकाश प्राप्त गाजीपुर,जौनपुर,चंदौली,वाराणसी के प्रधानाचार्यो का सम्मान किया गया। सम्मेलन में कुल एडेड व अनएडेड विद्यालयों के 380 प्रधानाचार्यो ने प्रतिभाग किया।प्रमुख रूप से डॉ0 चन्द्रमणि सिंह, डॉ0 श्री प्रकाश सिंह, डॉ0 चंद्रशेखर सिंह,डॉ0 उमेश कुमार सिंह,डॉ0 आनन्द प्रभा सिंह,डॉ0 रंगनाथ राय सहित अन्य उपस्थित रहे।
गोमती जोन कमिश्नरेट के अंतर्गत हरहुआ चौकी प्रभारी अभिषेक राय को भी सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में धन्यवाद ज्ञापित आयोजक डॉ0 कौशलेंद्र नारायण सिंह ,आशीर्वचन देवकृष्ण शर्मा अध्यक्षीय सम्बोधन डॉ0 श्यामजीत सिंह यादव ने किया।
संचालन डॉ0 महेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

Leave a Reply