ब्यूरो समाज जागरण अयोध्या। जनपद अयोध्या में थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत इच्छाराम सिंह महाविद्यालय डोभियारा के निकट एक ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रैक्टर चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।
चौकी प्रभारी बारुन दृवेश त्रिवेदी ने बताया कि दुर्घटना में चालक राकेश (21) पुत्र रामसुंदर निवासी ग्राम बल्लीपुर तथा खलासी रमेश (20) पुत्र जयराम निवासी ग्राम खरगपुर मानापुर थाना पूराकलंदर जो दिन में 1ः15 बजे शाहगंज-जलालपुर संपर्क मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य में आपूर्ति हेतु ट्रैक्टर ट्राली पर सीमेंट की पाइप लाद कर ले जा रहे थे तभी इच्छाराम सिंह महाविद्यालय डोभियारा बूढनपुर के निकट खोदी गई डामर सड़क में अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गए।
दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली पूरी तरह पलट गई जिसमें दोनों नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने दोनों घायलों को पीआरवी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां गंभीरावस्था होने के कारण चिकित्सकों ने दोनों घायलों को सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर भेज दिया।