ब्यूरो समाज जागरण अयोध्या। जनपद अयोध्या के मया रेंज में एक तेंदुए की मौत हो गई है। इसको लेकर नीचे से ऊपर तक अधिकारियों में हड़कंप मचा है।
वन्यजीव संरक्षण के नियमों के तहत तेंदुए की मौत को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। इसको लेकर डीएफओ और मया वन रेंज के रेंजर पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि तेंदुए की मौत किसी वाहन या फिर ट्रेन की टक्कर से होना बताया जा रहा है। ये घटना अयोध्या-पूराबाजार के बीच हुई है।
मिली सूचना के अनुसार गाँव वालों की तरफ से तेंदुआ होने की सूचना कई बार वन विभाग को दी गई, लेकिन इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।