ग्रामों में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जनपद सभागार अनुपपुर (बदरा) में हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
अनूपपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित एकल ग्राम नल-जल योजनाओं की सुचारु क्रियान्वयन एवं ग्रामवासियों को नियमित और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंप चालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद सभागार अनुपपुर (बदरा) में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीओ श्री दीपक साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति व्यवस्था की रीढ़ पंप चालक होते हैं। यदि उन्हें संचालन, रख-रखाव और तकनीकी पहलुओं की सटीक जानकारी हो तो जल आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होती। इसलिए विभाग द्वारा यह प्रशिक्षण आयोजित किया गवा है, जिससे पंप चालक बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
प्रशिक्षण में पंप संचालन की तकनीकी जानकारी, मशीनों के नियमित रखरखाव, विद्युत सुरक्षा उपाय, जल स्रोतों की स्वच्छता, आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई एवं रिपोटिंग की प्रक्रिया आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जल संसाधन विभाग, जनपद पंचायत, तकनीकी स्टाफ और संबंधित अधिकारियों ने सहभागिता की। पंप चालकों ने प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभव साझा किए और विभिन्न समस्याओं पर अधिकारियों से चर्चा भी की।
एसडीओ श्री साहू ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इस लक्ष्य की प्राप्ति में पंप चालकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी उपस्थित कर्मचारियों से नियमित निगरानी, समयबद्ध रिपोर्टिंग और जनता से समन्वय बनाए रखने का आह्वान किया।