दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन शिव सहाय अवस्थी तथा मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं मतगणना डॉ दिव्या मिश्रा के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ़ में पंचायत उपचुनाव के लिए विकास भवन सभागार में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। सुपर मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉक्टर मोहम्मद अनीस, धर्मेंद्र ओझा, अशोक शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सभी मतदान कार्मिकों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव ने कहा कि यह निर्वाचन बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसे पूरी सावधानी, पारदर्शिता, निष्पक्षता और कुशलता के साथ संपन्न कराए। यह उप निर्वाचन दो रिक्त प्रधान पदों क्रमश विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ के ग्राम पंचायत हरनाहर व विकास खण्ड शिवगढ़ के ग्राम पंचायत रैनीसतखरिया के लिए कराया जा रहा है। डॉक्टर अनीश ने टेंडर वोट चैलेंज वोट के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया, धर्मेंद्र ओझा ने पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी के कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहां की बूथ पर किसी भी मतदाता एवं एजेंट पास मोबाइल नहीं रहेगी, ना ही कोई मतदान की गोपनीयता भंग करेगा। अशोक शुक्ला ने बैलट बॉक्स सील करने, खोलने एवं बंद करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर सभी मतदान कार्मिक, रणवीर सिंह, अब्दुल गफ्फार आदि उपस्थित रहे।