जंगल मे मृत अवस्था मे मिले दो शव, शिनाख्त जारी।

दैनिक समाज जागरण।
शिव प्रताप सिंह

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चिरूई जंगल मे शनिवार की सुबह चरवाहो द्वारा घने जंगल पहाड़ के खाई मे एक वृद्ध पुरूष एंव एक वृद्धा महिला का शव एक साथ देखे जाने से हडकंप मच गया है। सूचना पर आस-पास के ग्रामिणो की भीड़ एकत्रित हो गयी। मौजूद ग्रामीण ने आशंका जताई है की पिछले दिनो बारिश के दौरान गरज तड़क कर आकाशीय बिजली गिरी थी उसी दौरान पहाड़ चढते समय मौत हो गयी होगी। चिरूई जंगल घने होने के कारण आकाशीय बिजली गिरने की अक्सर घटनाए होती है। जहा दोनो शव मिले है वह पहाड़ चढने के एक आसान रास्ता भी है अक्सर स्थानीय आदिवासी इसी रास्ते से पहाड़ चढते है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक दोनो शव की उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष की बीच बताई गयी है कुछ लोगो शव आपस मे पति एंव पत्नी होने की आशंका जता रहे है। बहरहाल सूचना पर चिरूई चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव ने मौके पर पहुंच शव के परिस्थितयो से रुबरू होकर जांच पड़ताल के बाद दोनो शव को अपने कब्जे मे लेकर जिला चिकित्सालय के पीएम कक्ष मे सुरक्षित रखवा दिये है। जहा अगले दो दिन आस-पास के लोगो से शिनाख्त कराई जा सकेगी उसके बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करायी जाएगी। उनका यह भी भी कहना है दोनो शवो की काफी लोगो को मौके पर बुलाकर शिनाख्त कराई गयी किंतु कोई सफलता नही मिली। वही मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो सकेगा।

Leave a Reply