मानपुर ब्लॉक में दो दिवसीय डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

उमरिया। मानपुर ब्लॉक परिसर के सभागार में नैसकॉम फाउंडेशन द्वारा नीति आयोग के सहयोग से दो दिवसीय डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की जिला प्रबंधक (सूक्ष्म वित्त) माधुरी शुक्ला विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन नैसकॉम फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर गाज़ी हैदर और शगुफ्ता वसीम द्वारा किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं, आशा कार्यकर्ताओं, विशेष रूप से अनुसूचित जनजातियों (PVTG) के सदस्यों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में गाज़ी हैदर और शगुफ्ता वसीम ने चार मॉड्यूल में प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर जिला प्रबंधक (सूक्ष्म वित्त) NRLM माधुरी शुक्ला ने कहा कि “डिजिटल साक्षरता केवल तकनीकी ज्ञान ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर एक सशक्त कदम है। यह प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं, अनुसूचित जनजातियों और नागरिकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म का सुरक्षित एवं प्रभावी उपयोग सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

मास्टर ट्रेनर गाज़ी हैदर और शगुफ्ता वसीम ने डिजिटल तकनीकों के महत्व को रेखांकित करते हुए सुरक्षित और जागरूक उपयोग पर बल दिया। उन्होंने बताया कि डिजिटल सेवाओं का सही इस्तेमाल न केवल समय और संसाधनों की बचत करता है, बल्कि आजीविका के नए अवसर भी प्रदान करता है।

कार्यक्रम में एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो (ABF), नीति आयोग, जिला उमरिया, अभिषेक त्रिपाठी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने नैसकॉम फाउंडेशन द्वारा नीति आयोग के सहयोग से डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “नैसकॉम फाउंडेशन और नीति आयोग के संयुक्त प्रयास से डिजिटल साक्षरता को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य हो रहा है। यह पहल विशेष रूप से PVTG समुदायों और ग्रामीण आबादी को डिजिटल युग से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।”

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल जागरूकता बढ़ाने, PVTG समुदायों के डिजिटल समावेशन को प्रोत्साहित करने और तकनीकी सशक्तिकरण को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इससे ग्रामीण नागरिक न केवल डिजिटल तकनीकों को समझ सकेंगे, बल्कि उनका उपयोग कर अपने जीवन को और अधिक सुविधाजनक और उन्नत बना सकेंगे।

Leave a Reply