कृषि भवन परिसर में दो दिवसीय किसान मेला का किया गया शुभांरभ

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
04 जुलाई शुक्रवार को कृषि भवन के परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण-सह-किसान मेला का शुभांरभ किया गया। मेला का आयोजन 04 जुलाई से 05 जुलाई तक किया जायेगा। कृषि यांत्रिकरण मेला का उद्घाटन प्रगतिशील किसान ईस्लामुद्दीन, मो.अयुब आलम, नरूद्दीन, जफर अली, सिकन्दर आजम एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक (शष्य),सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र, उप परियोजना निदेशक, आत्मा किशनगंज द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। मेला में विभिन्न कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा स्टॉल लगाकर नवीनतम कृषि यंत्रों का प्रदशर्नी लगाया गया है। मेला में कृषि एवं कृषि से संबंद्ध विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रदशर्नी लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मेला में कृषि विभाग के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी, कर्मी यथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सभी किसान सलाहकार सहित विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों किसान मेला में उपस्थित थे। सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण द्वारा उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग द्वारा कुल 75 प्रकार के कृषि यंत्रों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वर्ष दिनांक 21.06.2024 को प्रथम ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से किसानों को परमिट निर्गत किया गया है। इसमें कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना अंतर्गत 334 किसानों को विभिन्न प्रकार के यंत्रों हेतु 50,51,100 रूपए का परमिट निर्गत किया गया है। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन योजना अंतर्गत 164 किसानों को विभिन्न प्रकार के यंत्रों हेतु 51,44,800 रूपए का परमिट निर्गत किया गया है। यथा कुल 498 किसानों को 1,01,95,900 रूपए का परमिट निर्गत किया गया है। निर्गत परमिट के आलोक में किसान मेला एवं मेला के बाहर भी पंजीकृत कृषि यंत्र विक्रेताओं से यंत्र क्रय कर सकते है।

Leave a Reply