अग्रवाल महिला मंडल की ओर से दो दिवसीय सावन मेले का हुआ शुभारंभ।

25 से भी अधिक स्टॉल एक छत के नीचे लगाया गया है।

पिछले 20 वर्षों से लगातार अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा सावन मेला का हो रहा है आयोजन।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

महादेव के पावन पर्व सावन आने में महज एक से दो तीन ही बचे हैं ऐसे में हर लोगों के रग रग में सावन का जुनून चढ़ने लगा है हर कोई सावन को अलग-अलग तरीके से मनाने के लिए तैयार हो चुका है। वहीं इसी बीच हजारीबाग शहर के अग्रसेन भवन के सभागार में अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा शनिवार को दो दिवसीय सावन मेला का शुभारंभ किया गया मेले का विधिवत उद्घाटन समाज के चार्टर्ड अकाउंटेंट के परीक्षा में उत्कृष्ट हुए छात्र-छात्राओं से कराया गया जिसमें सुजाता अग्रवाल,अमन अग्रवाल एवं स्वाति अग्रवाल शामिल है वही समाज के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कार्यक्रम की संयोजिका को पौधा भेंट कर पदाधिकारी ने सम्मानित किया, जिसके बाद समाज के नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें सबसे पहले गणेश वंदना किया गया। संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों में भाव्य, अर्ना,अंशि,गरिमा,आदया,ईशी एवं रूद्र शामिल है सांस्कृतिक कार्यक्रम की ‌ संयोजिका के रूप में तृप्ति अग्रवाल ने अपनी भूमिका अदा की, बच्चों के द्वारा बेहद आकर्षक रूप में फैशन शो किया गया जिसमें अनन्या खेमका, तनिस्क अग्रवाल, ईश अग्रवाल, अविश्का बंसल, संचित अग्रवाल,कार्तिक अग्रवाल,सांची अग्रवाल,सनाया अग्रवाल के द्वारा फैशन शो पेश किया गया वहीं संयुक्त के रूप में कृतिका अग्रवाल,अंकिता अग्रवाल ने अपनी भूमिका अदा की।
सावन मेला में करीबन 25 से भी अधिक स्टॉल लगाए गया है । जिसमें हजारीबाग के बाहर के अन्य कई स्टॉल मौजूद है,स्टॉल में खानपान की सामग्री से लेकर विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का स्टॉल एक ही छत पर लगाया गया है, पिछले 20 वर्षों से निरंतर रूप से अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है। वही बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। आगामी रक्षाबंधन को लेकर विभिन्न डिजाइन के राखी के स्टॉल में लगाए गए हैं। महिलाओं की आकर्षक परिधान पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल सजाया गया है, जिसमें राजस्थानी वस्त्र, लहंगा चुन्नी, साड़ी जैसे अन्य कई प्रकार के महिलाओं के परिधान के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल मौजूद है। सभी स्टॉल पर महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली तो वही कार्यक्रम का आकर्षक का केंद्र बन रहा था सेल्फी प्वाइंट,इस वर्ष प्रवेश शुल्क महज 20 रु रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया जिससे आने वाले लोगों का मनोरंजन हो सके।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में अग्रवाल महिला मंडल की शशि मुनका शोभा मुनका,सोनल अग्रवाल, रखी मुनका,ममता अग्रवाल,ज्योति चौधरी,नीलू अग्रवाल,कविता अग्रवाल,पूजा अग्रवाल,संगीता नानोलिया,बबिता अग्रवाल,सपना अग्रवाल, रितु अग्रवाल,ज्योति अग्रवाल,सुधा अग्रवाल एवं कृतिका अग्रवाल सहित कई महिलाओं ने अपना सहयोग दिया।अग्रवाल महिला मंडल की सदस्यों ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से निरंतर सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष हजारीबाग के अलावा अन्य जिलों के भी कई स्टॉल लगाया गया है। सावन मेला सोमवार तक चलेगा। इस मेले में सभी वर्ग के लोग तथा सभी समाज के लोग बढ़-चढ़कर मेले का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं आप सभी सादर आमंत्रित हैं। मौके पर नीरज मुनका,अशोक अग्रवाल,मनीष अग्रवाल, सुभाष मुनका,अनूप मुनका,मनोज मुनका,शंभू मुनका,संजय मुनका सहित कई लोग मौजूद थे।