शटडाउन बताकर नहीं काटी बिजली करंट से जख्मी हुए दो बिजली मिस्त्री आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

कुंडहित प्रखंड से दैनिक समाज जागरण संवाददाता सेख समीम की रिपोर्ट

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सोमवार को कुंडहित प्रखंड के बाघाशोला गांव में 2 सहायक बिजली मिस्त्री करंट लगने से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा विगत दो दिनों से बाघशोला गांव में पुराना बिजली तार को हटाकर नया बिजली केबल तार लगाया जा रहा था। इसी दौरान सोमवार को बिजली मिस्त्री द्वारा सब स्टेशन से शट डाउन लिया गया था। लेकिन शटडाउन बताने के बाद भी सब स्टेशन से बिजली बंद नहीं की गई। बिजली मिस्त्री कन्हाई मंडल ने फोन कॉल के माध्यम से बताया था कि शटडाउन हो गया है। जिसके बाद जैसे ही बिजली मिस्त्री ट्रांसफार्मर पर चढ़े की उन्हे 11 केवी तार से करंट का झटका लगा और वे पोल से नीचे गिर कर जख्मी हो गए। घटना के दौरान बाघाशोला गांव के सहायक बिजली मिस्त्री शहाबुद्दीन अंसारी एवं बबलू अंसारी बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी बिजली मिस्त्रीयों को स्थानीय ग्रामीणों लोगों द्वारा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक द्वारा शहाबुद्दीन अंसारी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर 108 एम्बुलेंस से द्वारा सिउड़ी अस्पताल भेजा गया। इधर विभाग की लापरवाही के कारण गुस्साए स्थानीय ग्रमीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राजनगर- मुर्गाबनी मुख्य सड़क को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप जाम कर दिया है। सड़क जाम होते ही दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है और पूरा मुख्यालय अस्त-व्यस्त हो गया है प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल द्वारा किया जा रहा है। वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही कुंडहित थाना प्रभारी पंकज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं। और स्थानीय पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने में लगी हुई है। मौके पर शाम को वीडियो श्रीमान मरांडी ने ग्रामीणों द्वारा जाम किए गए स्थानों पर पहुंचे और जिस कंपनी के द्वारा बिजली केबल तार लगाने का कार्य किया जा रहा था कंपनी के कर्मी, बिजली विभाग के कनिया अभियंता के साथ वीडियो श्रीमान मरांडी ने बात किया। उसका जो सही मुआवजा है वह दिया जाएगा। अगर कनिया अभियंता एवं मिस्त्री की लापरवाही पाई जाती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। वही ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटा दिया ।