बांका के कहराबांध गांव में अगलगी की घटना में 2 घर जलकर खाक

..घर के परिवारजनों में मचा कोहराम

दैनिक समाज जागरण
ब्युरो उमाकांत साह

बांका:- इन दिनों बांका जिले के हर प्रखंडों के प्रत्येक पंचायतों के विभिन्न गांवों में किसी न किसी वजह से अगलगी की घटनाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को दोपहर बाद बांका थाना क्षेत्र के कहराबांध गांव में अचानक अगलगी की घटना से 2 घर जलकर पूरी तरह से खाक होने जानें का मामला प्रकाश में आया हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कहराबांध गांव के अशोक यादव व संजय यादब द्वारा बताया गया की आग की लपटे इतनी तेज़ थी की घर के अंदर रखा हुआ सारा समान में क्रमश 20 बर्तन,50 किलो आलू,1 क्विंटल धान,15क्विंटल चावल, 2क्विंटल गेहूं सहित 20 हजार रूपए सहित लाखों की संपति जलकर खाक हो गया। उन्होंने आपबीती में बताया की हमलोगो के घरों में कुल 10 से 12 लोग रहते थे,हमलोग साल भर मेहनत मजदूरी करके अपने व अपने छोटे बच्चे बच्चो का भरण पोषण किया करते थे।वही इस मामले में पीड़ित के द्वारा बांका के अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर समुचित व्यवस्था कर सहायता करने के लिए न्याय की गुहार लगाई गई हैं।