पटना के गंगा नदी में बालू लदी नाव पलटने से दो मजदूर लापता

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के दानापुर स्थित नासरीगंज घाट के समीप रविवार को गंगा नदी में एक बड़ी दुर्घटना घट गई जब बालू से भरी एक नाव तेज आंधी की चपेट में आकर डूब गई। नाव पर सवार दो मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने राहत व बचाव कार्य आरंभ कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फक्कर महतो घाट पर बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए उजला बालू लाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे नाव असंतुलित होकर पलट गई। लापता मजदूरों की पहचान कसिमचक पंचायत के भोला राय और राजा साव के रूप में हुई है। वही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की संयुक्त टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। फिलहाल दो मोटरबोट की सहायता से लापता मजदूरों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जबकि पंचायत के सरपंच अनिल कुमार ने जानकारी दी कि पीपा पुल घाट से बालू लाकर फक्कर महतो घाट पर उतारा जा रहा था। इसी क्रम में हजमा टोली घाट के सामने अचानक आई तेज आंधी में नाव पलट गई। इस हादसे में मजदूर भोला राय और नाविक राजा साव लापता हो गए, जबकि चंदन सहित पांच लोग तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे। घटना के बाद घाट पर लापता मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Leave a Reply